फिटकरी फेस मास्क से ऑयली स्किन से निजात मिलती है-Image/Canva
Alum Benefits For Hair and Skin: फिटकरी अमूमन सभी के घरों में मौजूद रहती है. किचन की छोटी-छोटी ज़रूरतों से लेकर सेहत से जुड़ी कई परेशानियों में ज़्यादातर लोग फिटकरी की मदद लेना नहीं भूलते हैं. दांतों में दर्द होने पर फिटकरी (Alum) के पानी से गरारे करना हो या फिर कहीं कट लग जाने पर ब्लीडिंग रोकने की बात हो, फिटकरी किसी औषधि से कम नहीं होती है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि त्वचा और बालों की कई दिक्कतों से निजात दिलाने में भी फिटकरी का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है. बता दें कि एंटी-सेप्टिक गुणों से भरपूर फिटकरी का स्किन और बालों पर इस्तेमाल करके आप ऑयली स्किन और ऑयली बालों की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं. आइए स्किन एंड हेयर केयर एक्सपर्ट विकी आनंद से जानते हैं फिटकरी इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में.
ओपन पोर्स कम करने के लिए
कई लोगों के स्किन पोर्स बहुत ज़्यादा खुले होते हैं. इनको कम करने के लिए आप फिटकरी की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप थोड़े से फिटकरी पाउडर को पानी में डालकर कुछ देर रख दें. इसके बाद इस पानी को छान कर इसमें गुलाब जल मिक्स करके चेहरे पर स्प्रे करें. फिर कुछ देर बाद साफ पानी से चेहरा धो लें. इसको आप टोनर की तरह रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पान के पत्ते का इस तरह करेंगे इस्तेमाल, तो एक ही रात में पिंपल्स की होगी छुट्टी
ऑयली स्किन से निजात पाने के लिए
अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है, तो आप फिटकरी का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप थोड़ी से फिटकरी पाउडर को मुल्तानी मिट्टी में मिक्स कर पैक बना लें. फिर इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिक्स करें और इस पैक को फेस पर अप्लाई करें. जब पैक सूख जाए, तो चेहरे को साफ पानी से धो लें. इस फेस पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में एक बार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 10 मिनट में चेहरे पर लाना है ग्लो, तो घर पर करें ‘बनाना फेशियल’, यहां जानें तरीका
ऑयली हेयर से छुटकारा दिलाए
बहुत ज़्यादा ऑयली हेयर की प्रॉब्लम होती है, तो आप फिटकरी हेयर मास्क की मदद ले सकते हैं. इस मास्क को बनाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा सा फिटकरी पाउडर मिक्स करके स्मूद पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को हेयर मास्क की तरह से स्कैल्प पर अप्लाई करें. इसके कुछ देर बाद बालों को साफ पानी से धो लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fashion, Hair Beauty tips, Lifestyle, Skin care
2.8 करोड़ में बिका, IPL खेलने के लिए पहुंचा था मुंबई, एयरपोर्ट पर हुई अनहोनी, तौलिए में गुजारने पड़े 3 दिन
IPL का कप्तान मतलब हार! वर्ल्ड कप में 3 कप्तानों ने गाड़े झंडे, पर टी20 लीग में फिसड्डी साबित हुए
'RRR', 'KGF 2' या 'बाहुबली 2'... सबसे ज्यादा कमाई करने में कौन है टॉप पर, किसकी रेटिंग है सबसे हाई