काले चने का हेयर मास्क सफेद बालों से निजात देता है
उबले चने से लेकर चने की सब्जी और भीगे चने कई लोगों की डाइट का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं. प्रोटीन और विटामिन्स से भरपूर चने का सेवन सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है, काला चना बालों पर भी काफी असरदार होता है. काले चने को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करके आप बालों की कई परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं.
दरअसल, काले चने को फाइबर और प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है. साथ ही काले चने में विटामिन ए, मैंगनीज, जिंक और आयरन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. ऐसे में काले चने बालों को पूरी तरह से प्रॉब्लम फ्री कर काले और हेल्दी बनाए रखने में काफी मददगार हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं बालों पर काले चने का उपयोग और इसके अद्भुत फायदों के बारे में.
कम होंगे सफेद बाल
सफेद बालों की समस्या आजकल कई लोगों में देखने को मिलती है. हालांकि, सफेद बालों की रोकथाम में काले चने का सेवन आपके लिए काफी कारगर हो सकते हैं. इसमें मौजूद प्रोटीन और मैंगनीज बालों को सफेद होने से रोकते है.
ये भी पढ़ें: बादाम का तेल मिक्स करके लगाएं बालों में मेहंदी, मिलेंगे कई फायदे
हेयर फॉल पर लगेगी लगाम
अगर आप बालों के झड़ने से परेशान हैं, तो काले चने का हेयर मास्क आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है. साथ ही काले चने का सेवन शरीर में जिंक और विटामिन ए की कमी पूरी करके बालों का झड़ना कम करने में भी असरदार होता है.
डैंड्रफ से पाएं निजात
काले चने की मदद से आप डैंड्रफ को भी आसानी से खत्म कर सकते हैं. इसके लिए काले चने को पीस कर पाउडर बना लें. अब 4 चम्मच काले चने के पाउडर में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे स्कैल्प पर अप्लाई करें और थोड़ी देर बाद धो लें. इससे बालों के डैंड्रफ कम होने लगेगा.
सॉफ्ट बालों का राज
काले चने का हेयर मास्क ट्राय करके आप बालों की ड्राइनेस से भी छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए 2 चम्मच काला चना पाउडर में 1 अंडा, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच दही एड करें. अब इन चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर बालों पर लगाएं. फिर 20 मिनट बाद ठंडे पानी से बालों को धो लें. इस नुस्खे को अपनाने के बाद आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी नजर आने लगेंगे.
ये भी पढ़ें: Glycerin For Hair: स्किन ही नहीं बालों के लिए भी वरदान है ग्लिसरीन, जानें इसके 5 गजब के फायदे
तेजी से बढ़ेंगे बाल
जिंक और विटामिन बी6 से भरपूर काला चना हेयर ग्रोथ में भी काफी सहायक होता है. साथ ही चने में मौजूद प्रोटीन नए बाल उगाने का काम करता है. ऐसे में काले चने का सेवन और इसका हेयर मास्क लगाने से आप अपने बालों को लंबा और घना बना सकते हैं.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fashion, Hair Beauty tips, Helthy hair tips, Lifestyle
कहीं आपने भी तो नहीं डाउनलोड कर लिया ChatGPT का फेक ऐप? तुरंत कर दें डिलीट, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे!
कियारा आडवाणी कर चुकीं महेश बाबू संग रोमांस, साउथ स्टार संग खूब जमीं जोड़ी, शानदार है दोनों का ऑनस्क्रीन लव
दो दिग्गज रेस से बाहर, डेढ़ साल का इंतजार खत्म कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगा रणजी सुपरस्टार?