स्किन की डलनेस दूर करने के लिए लौकी के रस को टोनर की तरह इस्तेमाल करें. (Image/Canva)
Skin care tips: लौकी का नाम अमूमन हरी सब्जियों की फेहरिस्त में शुमार होता है. वहीं, खाने में टेस्टी लगने वाली लौकी पोषक तत्वों से भी भरपूर होती है, जिसके कारण कई लोग लौकी की सब्जी, लौकी का हलवा और लौकी के रायते जैसी कुछ टेस्टी डिशों को अपनी डाइट में शामिल करना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप स्किन केयर में लौकी के इस्तेमाल से वाकिफ हैं? बता दें कि सेहत के लिए फायदेमंद मानी जाने वाली लौकी के रस (Gourd juice) का त्वचा पर इस्तेमाल करना, आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है.
लौकी में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, जिंक, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुणों मौजूद रहते हैं, जिसके चलते स्किन केयर में लौकी के रस का इस्तेमाल करके आप त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. जानते हैं स्किन केयर में लौकी का इस्तेमाल और इसके कुछ फायदों के बारे में.
लौकी के रस का इस्तेमाल करके आप चेहरे के दाग-धब्बों को पूरी तरह से गायब कर सकते हैं. इसके लिए हल्दी पाउडर में लौकी का रस मिक्स करके पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगा लें. कुछ देर बाद साफ पानी से चेहरा धो लें. वहीं, अगर आप चाहें तो लौकी के रस में रुई डुबोकर भी चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: वजन कम करने के लिए खूब पीएं करेले का जूस ! लिवर भी रहेगा हेल्दी
ये भी पढ़ें: बच्चे की डाइट में शामिल करें लौकी, लिवर को मिलेगी मज़बूती और इंफेक्शन से होगा बचाव
लौकी के रस में मौजूद कूलिंग इफेक्ट आंखों की पफीनेस कम करने में भी मददगार होता है. इसके लिए लौकी के रस को कॉटन की मदद से पफीनेस वाली जगह पर लगाएं और 20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें. इसके अलावा आप लौकी की स्लाइस और कद्दूकस की हुई लौकी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
कई विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट तत्वों से भरपूर लौकी का रस त्वचा की डलनेस दूर करने में भी कारगर होता है. इसके लिए लौकी के रस को स्प्रे बॉटल में भर लें और हर रोज टोनर की तरह इसका इस्तेमाल करें. इससे आपकी त्वचा के डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाएंगे और आपका चेहरा निखरा और खूबसूरत दिखने लगेगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fashion, Lifestyle, Skin care