आप घर पर मौजूद इमली से अपने चेहरे की समस्याओं को दूर कर सकते हैं.Image Credit : Shutterstock
Use Tamarind Face Pack: आमतौर पर हम इमली (Tamarind) का प्रयोग खाने में खट्टापन लाने के लिए करते हैं. यह खाने के स्वाद में चटकारापन तो लाता ही है, स्वाद को भी बढ़ाता है. यही नहीं, यह सेहत (Health) के लिए काफी फायदेमंद है. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन, मिनरल्स पाए जाते हैं. इसके अलावा, इसमें भरपूर मात्रा में फॉस्फोरस, अमीनो एसिड, मैग्नेशियम आदि होते हैं जो ब्यूटी (Beauty) ट्रिटमेंट के लिए भी काफी फायदेमंद है. इमली के बीज का प्रयोग कई कॉस्मेटिक और दवाओं के निर्माण के लिए भी किया जाता है.
इसमें मौजूद जाइलोग्लाइकेन्स तत्व स्किन पर होने वाले रैश को ठीक करने में काफी उपयोगी है. इसमें मौजूद हाईऐल्युरोनिक एसिड स्किन को मॉश्चराइज रखने और नॉरिश करने में उपयोग किया जाता है. इसमें एंटी इनफ्लामेंटरी गुण भी होते हैं जो स्किन पर होने वाली किसी भी तरह की समस्या जैसे एग्जिमा आदि को ठीक करता है. चेहरे पर दाग धब्बे को दूर करने के लिए भी इससे बने फेस पैक (Face Pack) का प्रयोग किया जा सकता है. यह बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट की तुलना में केमिकल फ्री होता है और नेचुरल भी होता है. ऐसे में आप घर पर मौजूद इमली से अपने चेहरे की समस्याओं को दूर कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : दिनभर AC में रहते हैं तो आपकी स्किन को हो सकता है भारी नुकसान, इस तरह रखें ख्याल
ऐसे बनाएं फेस पैक
सबसे पहले इमली को धूप में सुखाएं और इसके बीज को निकाल दे. अब बचे गूदे को थोड़े से दूध और चुटकी भर हल्दी के साथ मिलाएं. अब इस मिश्रण को बेहतर पेस्ट बनाने के लिए आप मिक्सी का प्रयोग करें. पेस्ट बनकर तैयार है.
इस तरह करें प्रयोग
सबसे पहले चेहरे को साफ करें और पोछ लें. साफ सूखे चेहरे पर इस इमली के पैक को लगाएं. इसे 15 से 20 मिनट ऐसे ही रहने दें और सूखने दें. जब ये सूख जाए तो चेहरे की दूध से 1 मिनट तक मसाज करें और इसके बाद पानी से धो लें. पोछकर चेहरे पर कोकोनट तेल से मसाज करें. अगर आप इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करेंगे तो आपको कुछ ही दिनों में अंतर नजर आने लगेगा.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Beauty Tips, Fashion, Lifestyle, Skin care
ये Dosti हम नहीं छोड़ेंगे, आरिफ के बाद अब अफरोज, जानें बड़ी दिलचस्प है सारस से फ्रेंडशिप की कहानी
AC का ये फीचर कमरे को कर देता है मिनटों में कूल, जिनके घर सालों से एसी उन्हें भी कम ही होता है पता!
43 इंच टीवी का टीवी कितनी दूर से देखें, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती, साइज के हिसाब से जान लीजिए दूरी