Tips To Wash Fruits-Vegetables: बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो सब्जियों (Vegetables) को बिना अच्छी तरह से धोये ही पकाने लगते हैं. जबकि फलों और सब्जियों को खाने से पहले उनको अच्छी तरह से धोना (Wash) बेहद जरूरी है. ऐसा न करने की स्थिति में आप अपनी सेहत (Health) के साथ खिलवाड़ कर सकते हैं. क्योंकि फल-सब्जियों को अच्छे से धोये बिना खाने से आप बीमार पड़ सकते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो पानी में तरह-तरह की चीजों को मिलाकर फल और सब्जियां धोते हैं. जबकि एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर आप सही तरीके से केवल पानी में ही अच्छी तरह से फल और सब्जी धो लेते हैं तो उतना ही काफी है.
आइये आज जानते हैं कि फल और सब्जियों को धोने के सही तरीके क्या हैं. साथ ही ये भी जानते हैं कि फल व सब्जियों को धोने के लिए आप को क्या करना चाहिए.
ऐसे धोयें फल और सब्जियां (Tips to wash fruits and vegetables)
पहले हाथों को धोयें
फल या सब्जियों को धोने से पहले हमेशा अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धो लें. इस तरह आपके हाथों में मौजूद बैक्टीरिया साफ हो जाते हैं और सब्जी या फलों में नहीं फैलते हैं.
ये भी पढ़ें: Immunity Booster Fruits: शरीर की Immunity बढ़ाने के लिए खाएं ये 7 फ्रूट्स, बीमारियां रहेंगी दूर
उन फल और सब्जियों को धोने के लिए वेजिटेबल ब्रश का इस्तेमाल करें. जिससे फल-सब्जी पर पर मौजूद बैक्टीरिया आसानी से निकल सकें.
पेपर टॉवल काम में लें
फल और सब्जियों को पानी से अच्छी तरह से धोने के बाद इनको पेपर टॉवल में लपेट कर कुछ देर रख दें. इससे पानी भी सूख जायेगा और बचे हुए बैक्टीरिया भी आसानी से निकल जायेंगे.
चॉपिंग बोर्ड और चाकू साफ करें
फल या सब्जियां काटने से पहले चॉपिंग बोर्ड को भी अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें. साथ ही चाकू और छिल्लर को भी साफ कर लें जिससे इन पर मौजूद बैक्टीरिया हट सकें.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में खाएं ये हरी सब्जियां, स्वाद के साथ सेहत के लिए हैं फायदेमंद
छीलने के बाद फिर धोयें
सब्जियों को धोने के बाद उनको छील लें और फिर छिलके फेंक कर एक बार पानी से इनको फिर से अच्छी तरह से धो लें. साथ ही चॉपिंग बोर्ड और चाकू को भी अच्छी तरह से धो लें. ये भी याद रखें कि सब्जी और फलों को काटने के बाद न धोयें क्योंकि इससे इनके पोषक तत्व निकल जाते हैं.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Health, Health benefit, Lifestyle