क्या आप जानते हैं यूट्यूब के ये 14 शॉर्टकट्स, यहां पढ़ें
News18Hindi Updated: April 17, 2017, 1:57 PM IST

यूट्यूब के 15 आसान शॉर्टकट्स जो जिनकी जानकारी हर किसी के लिए जरूरी है.
यूट्यूब के 15 आसान शॉर्टकट्स जो जिनकी जानकारी हर किसी के लिए जरूरी है.
- News18Hindi
- Last Updated: April 17, 2017, 1:57 PM IST
यूट्यूब ने साल 2005 से वीडियो देखने के तरीके को आसान कर दिया है. चाहे वो बॉलीवुड, हॉलीवुड, एनिमेशन हो या शॉर्ट फिल्म- हर तरह की कैटेगरी के वीडियो हमें एक जगह पर मिल जाते हैं. कई लोगो के लिए तो यूट्यूब कमाई का भी जरिया है.
सिर्फ खाना ही नहीं, इलेक्ट्रिशियन और प्लंबर भी घर आएगा इस ऐप से
ये हैं यूट्यूब इस्तेमाल के 15 आसान रास्ते
बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिन्होंने यूट्यूब को यूज नहीं किया होगा, मगर बहुत सारे लोग ऐसे होंगे, जिन्हें यूट्यूब के शॉर्टकट्स यानी कि आसान ट्रिक्स के बारे में नहीं पता होगा. ये 15 आसान शॉर्टकट्स फायदेमंद हैं.प्ले/ पॉज- प्ले/ पॉज करने के लिए ‘K’ या स्पेस बार(space bar) या क्लिक (click) प्रेस करें.
सर्च बाक्स- ‘/ ’ key को प्रेस करके आप सीधे सर्च बाक्स में जा सकते हैं.
स्नैपचैट ने की गलती और नुकसान उठा रहा है स्नैपडील!फूल स्क्रीन- स्क्रीन पर डबल क्लिक करने से फुल स्क्रीन हो जाएगी जिसे ‘Esc’ बटन से वापस स्मॉल स्क्रीन किया जा सकता है.
वॉल्यूम घटाना/बढ़ाना- कीबोर्ड में मौजूद ऐरो ← → से वॉल्यूम को घटाया या बढ़ाया जा सकता है.
म्यूट(Mute)- ‘M’ key को प्रेस करके साउंड को म्यूट किया जा सकता है.
जंप बैकवर्ड/फॉर्वड 5 सेकेंड- वीडियो को 5 sec आगे या पीछे करने के लिए अप और डाउन ऐरो ↑ ↓ का यूज कर सकते हैं.
जंप बैकवर्ड/फॉर्वड 10 सेकेंड- वीडियो को 10 sec आगे या पीछे करने के लिए ‘J’ और ‘K’ key का यूज कर सकते हैं.
वॉट्सएप ने जोड़े नए फीचर्स, जल्द मैसेज भी कर सकेंगे एडिट
वीडियो को मल्टीपल टाइम बढ़ाने या घटाने के लिए- वीडियो को 10% बढ़ाने के लिए ‘1’ का यूज कर सकते हैं, उसी तरह 20% के लिए ‘2’ का और 30% के लिए ‘3’ key का यूज किया जा सकता है.
आखरी तक जंप- वीडियो को आखरी तक जंप कराने के लिए कीबोर्ड में मौजूद ‘End’ बटन का यूज कर सकते हैं.
फिर से स्टार्ट- वीडियो को फिर से शुरू करने के लिए ‘0’ बटन का यूज करें, इससे वीडियो फिर से स्टार्ट हो जाएगा.
पाउज़ के दौरान बैकवर्ड/फॉर्वड - अगर वीडियो पाउज़ है तो कॉमा (,) और स्टॉप (.) का यूज कर उसे बैकवर्ड/फॉरर्वड यानी कि आगे और पीछे कर सकते हैं.
जंप बैकवर्ड/फॉर्वड 1 मिनट- वीडियो को 1 मिनट के लिए आगे या पीछे करने के लिए कीबोर्ड (keyboard) में मौजूद ‘Page Up’ और ‘Page Down’ का यूज कर सकते हैं.
स्पीड को घटाना/बढ़ाना- स्पीड को घटाने या बढ़ाने के लिए Shift के साथ कॉमा (,) और Shift के साथ कॉमा (.) का यूज कर सकते हैं.
सबटाइटल्स- सबटाइटल्स(Subtitles) के लिए वीडियो पर ‘C’ प्रेस करें, अगर उस वीडियो में सबटाइटल्स मौजूद होंगे तो दिखाई देने लगेगें.
सिर्फ खाना ही नहीं, इलेक्ट्रिशियन और प्लंबर भी घर आएगा इस ऐप से
ये हैं यूट्यूब इस्तेमाल के 15 आसान रास्ते
बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिन्होंने यूट्यूब को यूज नहीं किया होगा, मगर बहुत सारे लोग ऐसे होंगे, जिन्हें यूट्यूब के शॉर्टकट्स यानी कि आसान ट्रिक्स के बारे में नहीं पता होगा. ये 15 आसान शॉर्टकट्स फायदेमंद हैं.प्ले/ पॉज- प्ले/ पॉज करने के लिए ‘K’ या स्पेस बार(space bar) या क्लिक (click) प्रेस करें.
सर्च बाक्स- ‘/ ’ key को प्रेस करके आप सीधे सर्च बाक्स में जा सकते हैं.
स्नैपचैट ने की गलती और नुकसान उठा रहा है स्नैपडील!फूल स्क्रीन- स्क्रीन पर डबल क्लिक करने से फुल स्क्रीन हो जाएगी जिसे ‘Esc’ बटन से वापस स्मॉल स्क्रीन किया जा सकता है.
वॉल्यूम घटाना/बढ़ाना- कीबोर्ड में मौजूद ऐरो ← → से वॉल्यूम को घटाया या बढ़ाया जा सकता है.
म्यूट(Mute)- ‘M’ key को प्रेस करके साउंड को म्यूट किया जा सकता है.
जंप बैकवर्ड/फॉर्वड 5 सेकेंड- वीडियो को 5 sec आगे या पीछे करने के लिए अप और डाउन ऐरो ↑ ↓ का यूज कर सकते हैं.
जंप बैकवर्ड/फॉर्वड 10 सेकेंड- वीडियो को 10 sec आगे या पीछे करने के लिए ‘J’ और ‘K’ key का यूज कर सकते हैं.
वॉट्सएप ने जोड़े नए फीचर्स, जल्द मैसेज भी कर सकेंगे एडिट
वीडियो को मल्टीपल टाइम बढ़ाने या घटाने के लिए- वीडियो को 10% बढ़ाने के लिए ‘1’ का यूज कर सकते हैं, उसी तरह 20% के लिए ‘2’ का और 30% के लिए ‘3’ key का यूज किया जा सकता है.
आखरी तक जंप- वीडियो को आखरी तक जंप कराने के लिए कीबोर्ड में मौजूद ‘End’ बटन का यूज कर सकते हैं.
फिर से स्टार्ट- वीडियो को फिर से शुरू करने के लिए ‘0’ बटन का यूज करें, इससे वीडियो फिर से स्टार्ट हो जाएगा.
पाउज़ के दौरान बैकवर्ड/फॉर्वड - अगर वीडियो पाउज़ है तो कॉमा (,) और स्टॉप (.) का यूज कर उसे बैकवर्ड/फॉरर्वड यानी कि आगे और पीछे कर सकते हैं.
जंप बैकवर्ड/फॉर्वड 1 मिनट- वीडियो को 1 मिनट के लिए आगे या पीछे करने के लिए कीबोर्ड (keyboard) में मौजूद ‘Page Up’ और ‘Page Down’ का यूज कर सकते हैं.
स्पीड को घटाना/बढ़ाना- स्पीड को घटाने या बढ़ाने के लिए Shift के साथ कॉमा (,) और Shift के साथ कॉमा (.) का यूज कर सकते हैं.
सबटाइटल्स- सबटाइटल्स(Subtitles) के लिए वीडियो पर ‘C’ प्रेस करें, अगर उस वीडियो में सबटाइटल्स मौजूद होंगे तो दिखाई देने लगेगें.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए डिजिटल वर्ल्ड से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 17, 2017, 12:04 PM IST