इस दिन को मनाने के पीछे लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है.
8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2020) मनाया जाएगा. हर साल की तरह इस बार भी महिला दिवस पर खास थीम रखी गई है. इस दिन को मनाने के पीछे लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कुछ लोग महिलाओं को तोहफे, बधाई, मैसेज और शेर-ओ-शायरी के जरिए विश करते हैं. अगर, आपके जीवन में भी कोई खास महिला चाहे वो आपकी मां हो, दोस्त हो, बहन हो या फिर पत्नी या बेटी उन्हें खास मैसेज के जरिए बधाई दें.
नारी एक "मां" है उसकी पूजा करो
नारी एक "बहन" है उससे स्नेह करो
नारी एक "भाभी" है उसका आदर करो
नारी एक "पत्नी" है उससे प्रेम करो
नारी एक "औरत" है उसका सम्मान करो
Happy Women's Day 2020
मासूमियत - बेटी हूं मैं
केयर - बहन हूं मैं
अंडरस्टैंडिंग - दोस्त हूं मैं
डेडीकेशन - पत्नी हूं मैं
दिव्य - मां हूं मैं
आशीर्वाद - दादी हूं मैं
एक में अनेक हूं मैं
नारी हूं मैं, नारी हूं मैं
Happy Women's Day 2020
हज़ारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए
हज़ारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हज़ारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए
पर एक "स्त्री" अकेली ही काफी है...घर को स्वर्ग बनाने के लिए
Happy Women's Day
अर्ध सत्य तुम, अर्ध स्वप्न तुम, अर्ध निराशा आशा,
अर्ध अजित जित, अर्ध तृप्ति तुम, अर्ध अतृप्ति पिपासा,
आधी काया आग तुम्हारी, आधी काया पानी,
अर्धांगिनी नारी ! तुम जीवन की हो परिभाषा !
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं
मुस्कुराकर, दर्द भूलकरय
रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी
हर पग को रोशन करने वाली
वो शक्ति है एक नारी
महिला दिवस की शुभकामनाएं
मुझे गर्व है कि मैं एक नारी हूं
ईश्वर ने अपनी जगह संसार में मुझे भेजा है
मुझमें हैं शक्तियां अनेकों
मुझमें दया है, प्यार है मुझमें
मुझमें त्याग है, है सहनशीलता मुझमें
है मुझमें शक्ति शांति अपार
सभी नारियों को
Happy Women's Day
कोई भी देश यश के शिखर पर
तब तक नहीं पहुंच सकता
जब तक उसकी महिलाएं
कंधे से कंधा मिलाकर ना चलें
Happy Women's Day
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: International Women Day, Women