रोमांच और कला के देश इटली को करें एक्सप्लोर, जरूर जाएं इन 13 जगहों पर
Last Updated:
इटली घूमने के लिए अप्रैल से जून और सितंबर से अक्टूबर का महीना बेस्ट माना जाता है. इस मौसम में यहां भीड़ नहीं होती और मौसम भी अच्छा होता है. यहां कई ऐसी जगह हैं जो आपको जरूर देखनी चाहिए.
दुनिया का सबसे रोमांटिक देश इटली अपने रहन सहन और खानपान के लिए भी दुनियाभर में जाना जाता है.Italy Travel Guide: अगर आप एक बेहतरीन वेकेशन चाहते हैं और भारत से बाहर अपनी छुट्टियां प्लान करने की सोच रहे है तो इटली आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. खासतौर पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिताने के लिए वेकेशन प्लान कर रहे हैं तो इटली में कई ऐसी जगहें हैं जो आपके खूबसूरत लम्हों को यादगार बनाने में मदद कर सकती हैं. यहां के शानदार ऐतिहासिक स्मारक, खूबसूरत कलाकृतियां, अभूतपूर्व आर्किटेक्चर, खूबसूरत बीच, मनोरम आबोहवा किसी का भी दिल जीत सकती हैं.
दुनिया का सबसे रोमांटिक देश इटली अपने रहन सहन और खानपान के लिए भी दुनियाभर में जाना जाता है. तो आइए जानते हैं कि इटली में ऐसी क्या चीजें हैं और कौन सी जगहें हैं जहां जाकर आप एंजॉय कर सकते हैं और अपने वेकेशन को यादगार बना सकते हैं.
इटली का मशहूर खाना
इटली जाकर अगर आपने यहां का स्वादिष्ट भोजन नहीं चखा तो आपका जाना अधूरा माना जाएगा. जी हां, यहां का पिज़्ज़ा, बॉटर्गा, लासागना, फियोरेंटिना स्टेक, रिबोलिटा, पोलेंटा, ओसोबुको, रिसोट्टो, कार्बोनारा और ट्रूफ़ल्स आदि खाने के लिए दुनियाभर के फूड लवर पहुंचते हैं.
इटली जाने का सबसे अच्छा समय
इटली घूमने के लिए अप्रैल से जून और सितंबर से अक्टूबर का महीना बेस्ट माना जाता है. इस मौसम में यहां भीड़ नहीं होती और मौसम भी अच्छा होता है.
इटली के प्रमुख पर्यटन स्थल
कोलोसियम रोम (Colosseum Rome)
रोम में मौजूद कोलोसियम रोमन अखाड़ा दुनिया का सबसे बड़ा अखाड़ा है. इसका निर्माण फ्लेवियन के राजा वेस्पसीयन ने 72 वींं सदी में शुरू किया था और उनके पुत्र टाइटस द्वारा 80वीं सदी में समाप्त किया गया. कोलोसियम अखाड़े में 50,000 से अधिक दर्शक एक साथ प्रदर्शन देख सकते हैं. इस इमारत में घुसने के लिए 80 प्रवेश द्वार हैं.
रोम में मौजूद कोलोसियम रोमन अखाड़ा दुनिया का सबसे बड़ा अखाड़ा है. इसका निर्माण फ्लेवियन के राजा वेस्पसीयन ने 72 वींं सदी में शुरू किया था और उनके पुत्र टाइटस द्वारा 80वीं सदी में समाप्त किया गया. कोलोसियम अखाड़े में 50,000 से अधिक दर्शक एक साथ प्रदर्शन देख सकते हैं. इस इमारत में घुसने के लिए 80 प्रवेश द्वार हैं.
ग्रांड कैनाल वेनिस (Grand Canal Venice)
इटली के सबसे खास पर्यटन स्थलों में से एक है वेनिस, जो बहुत ही रोमांटिक जगह है. वेनिस शहर में ग्रैंड कैनाल नाम का जलमार्ग है जो की शहर का मुख्य जलमार्ग है. इसकी वजह से ही इस शहर को “द सिटी ऑफ वाटर” के नाम से जाना जाता है. अगर आप रोमांटिक माहौल चाहते हैं तो यहां जरूर आएं.
इटली के सबसे खास पर्यटन स्थलों में से एक है वेनिस, जो बहुत ही रोमांटिक जगह है. वेनिस शहर में ग्रैंड कैनाल नाम का जलमार्ग है जो की शहर का मुख्य जलमार्ग है. इसकी वजह से ही इस शहर को “द सिटी ऑफ वाटर” के नाम से जाना जाता है. अगर आप रोमांटिक माहौल चाहते हैं तो यहां जरूर आएं.
सांता मारिया डेल फियोर फ्लोरेंस (Santa Maria Del Fiore Florence)
फ्लोरेंस शहर में मौजूद सांता मरिया डेल फियोर दुनिया के सबसे खूबसूरत गिरिजाघरों में से एक है जो इस शहर के केंद्र में है. यहां का वेसिलिका चर्च इटली के सबसे बड़े गिरिजाघरों में गिना जाता है. यहां की खूबसूरती आपको रोमांचित कर सकती है.
फ्लोरेंस शहर में मौजूद सांता मरिया डेल फियोर दुनिया के सबसे खूबसूरत गिरिजाघरों में से एक है जो इस शहर के केंद्र में है. यहां का वेसिलिका चर्च इटली के सबसे बड़े गिरिजाघरों में गिना जाता है. यहां की खूबसूरती आपको रोमांचित कर सकती है.
पियाजा डेल केम्पो सिएना (Piazza Del Campo Siena)
इटली के सिएना का पियाजा डेल केम्पो अपनी सुन्दरता के कारण दुनियाभर में प्रसिद्ध है और यह स्थान टक्सनी के सबसे ऐतिहासिक केंद्र के रूप में भी जाना जाता है. यहां आप घोड़े की दौड़ को भी एंज्वॉय कर सकते हैं जो साल में दो बार आयोजित की जाती है.
इटली के सिएना का पियाजा डेल केम्पो अपनी सुन्दरता के कारण दुनियाभर में प्रसिद्ध है और यह स्थान टक्सनी के सबसे ऐतिहासिक केंद्र के रूप में भी जाना जाता है. यहां आप घोड़े की दौड़ को भी एंज्वॉय कर सकते हैं जो साल में दो बार आयोजित की जाती है.
पॉम्पी शहर (Pompeii)
पॉम्पी शहर इटली के दक्षिण पूर्व में स्थित ऐसा शहर है जो सालों पहले ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से एक खंडहर के रूप में तब्दील हो गया था. इस विस्फोट में पूरा शहर राख से दब गया था. 1200 साल में इस शहर की खुदाई की गई जिससे यहां के लोगों के जीवन के बारे में जानकारी मिली. बता दें कि इस शहर में हर साल 25 लाख से भी ज्यादा पर्यटक घूमने आते है.
पॉम्पी शहर इटली के दक्षिण पूर्व में स्थित ऐसा शहर है जो सालों पहले ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से एक खंडहर के रूप में तब्दील हो गया था. इस विस्फोट में पूरा शहर राख से दब गया था. 1200 साल में इस शहर की खुदाई की गई जिससे यहां के लोगों के जीवन के बारे में जानकारी मिली. बता दें कि इस शहर में हर साल 25 लाख से भी ज्यादा पर्यटक घूमने आते है.
पासिटानो शहर (Positano)
पासिटानो शहर इटली का एक छोटा सा शहर है जो पहाड़ी क्षेत्र में अमाल्फी तट पर स्थित है. यहां की खूबसूरती कई लेखकों की रचना में पढ़ी जा सकती है. वाकई ये शहर आपको मंत्रमुग्ध कर सकता है.
पासिटानो शहर इटली का एक छोटा सा शहर है जो पहाड़ी क्षेत्र में अमाल्फी तट पर स्थित है. यहां की खूबसूरती कई लेखकों की रचना में पढ़ी जा सकती है. वाकई ये शहर आपको मंत्रमुग्ध कर सकता है.
पीसा की मीनार (Leaning Tower of Pisa)
दुनिया के सबसे प्रसिद्ध टावर्स में से एक है पीसा की मिनार, जिसका निर्माण 177 वर्षो में हुआ था और जिसे 296 चरणों में पूरा किया गया. इटली जाएं तो इसे जरूर देखने जाएं.
दुनिया के सबसे प्रसिद्ध टावर्स में से एक है पीसा की मिनार, जिसका निर्माण 177 वर्षो में हुआ था और जिसे 296 चरणों में पूरा किया गया. इटली जाएं तो इसे जरूर देखने जाएं.
सेन जिमिग्नानो (San Gimignano)
सेन जिमिग्नानो इटली में टस्कनी का एक छोटा सा गांव है जो अपने 14 पत्थरों वाले टावर के लिए विश्व प्रसिद्ध है. यह जगह भी पर्यटकों के बीच काफी प्रचलित है.
सेन जिमिग्नानो इटली में टस्कनी का एक छोटा सा गांव है जो अपने 14 पत्थरों वाले टावर के लिए विश्व प्रसिद्ध है. यह जगह भी पर्यटकों के बीच काफी प्रचलित है.
वैली ऑफ द टेंपल (Valley Of The Temple)
अगर आपको इतिहास में रुची है तो आप इटली के इस वैली ऑफ द टेंपल के बारे में जरूर जानते होंगे. ये सिसिली घाटी में स्थित है जहां कई ग्रीक मंदिर हैं जो लगभग 2400 साल से भी अधिक पुराने हैं.
अगर आपको इतिहास में रुची है तो आप इटली के इस वैली ऑफ द टेंपल के बारे में जरूर जानते होंगे. ये सिसिली घाटी में स्थित है जहां कई ग्रीक मंदिर हैं जो लगभग 2400 साल से भी अधिक पुराने हैं.
सेंट मार्क बेसिलिका वेनिस (St. Mark’s Basilica Venice)
वेनिस शहर में दर्शनीय स्थान सेंट मार्क बेसिलिका चर्च है जिसका निर्माण 11वीं शताब्दी में हुआ था. इटली का दर्शनीय स्थान सेंट मार्क बेसिलिका चर्च का निर्माण 11वीं शताब्दी में हुआ था जिसे देखने के लिए लाखों सैलानी यहां पहुंचते हैं.
वेनिस शहर में दर्शनीय स्थान सेंट मार्क बेसिलिका चर्च है जिसका निर्माण 11वीं शताब्दी में हुआ था. इटली का दर्शनीय स्थान सेंट मार्क बेसिलिका चर्च का निर्माण 11वीं शताब्दी में हुआ था जिसे देखने के लिए लाखों सैलानी यहां पहुंचते हैं.
पिज़्ज़ा नेपोलिटानो (Pizza Napoletana)
अगर आप खाने के शौकीन हैं तो आपको इटली के इस शहर में जरूर जाना चाहिए. यहां विश्व का सबसे अच्छा पिज़्ज़ा मिलता है क्योंकि पिज़्ज़ा की शुरुआत इसी जगह से हुई थी.
अगर आप खाने के शौकीन हैं तो आपको इटली के इस शहर में जरूर जाना चाहिए. यहां विश्व का सबसे अच्छा पिज़्ज़ा मिलता है क्योंकि पिज़्ज़ा की शुरुआत इसी जगह से हुई थी.
वेरोना एरिना (Verona Arena)
वेरोना शहर अपनी प्रेम कथा के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. रोमियो और जूलियट के लिए फेमस शहर में आप एक रोमांचक अनुभव महसूस करेंगे.
वेरोना शहर अपनी प्रेम कथा के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. रोमियो और जूलियट के लिए फेमस शहर में आप एक रोमांचक अनुभव महसूस करेंगे.
हरकुलेनियम शहर (Herculaneum)
हरकुलेनियम शहर लगभग 2000 साल पहले ज्वालामुखी विस्फोट से पूरी तरह नष्ट हो गया था. आज भी इसके अवशेष को बहुत अच्छे से संरक्षित किया गया है. आप इस डेस्टिनेशन पर एक बार जरूर पहुंचें.
हरकुलेनियम शहर लगभग 2000 साल पहले ज्वालामुखी विस्फोट से पूरी तरह नष्ट हो गया था. आज भी इसके अवशेष को बहुत अच्छे से संरक्षित किया गया है. आप इस डेस्टिनेशन पर एक बार जरूर पहुंचें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें