मजेदार और शानदार चुटकुलों का संसार
शर्मा अंकल ने चिंटू को फुसलाते हुए कहा
तुम्हारे बाल बहुत सुन्दर हैं, ये तुम्हें मम्मी से मिले हैं या फिर पापा से?
चिंटू ने सोचते हुए कहा – शायद पापा से,
शर्मा अंकल – अच्छा वो कैसे?
चिंटू – क्योंकि पापा के सर के सारे बाल गायब हैं न.
यह भी पढ़ें – तुम से शादी करके मुझे एक फायदा हुआ…..स्मार्ट पति का जवाब सुन लीजिए
टीवी पर आने वाले विज्ञापनों की मम्मी कितनी अच्छी होती हैं,
बच्चे कपड़े गंदे करके आए तो भी वो हंसते हुए धो देती हैं.
बचपन में जब हम कपड़े गंदे करते थे, तो पहले हम धुलते थे और बाद में कपड़े.
मम्मी ने पिंकी को डांटते हुए कहा –
दूध क्यों उबल जाता है, पानी क्यों बह जाता है और सब्जी क्यों जल जाती है?
पिंकी – व्हाट्सएप पर रिप्लाई करने के चक्कर में.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Funny Jokes, Lifestyle