होम /न्यूज /जीवन शैली /लिप्स को सॉफ्ट और पिंक ही नहीं बनाता लिप बाम बल्कि इन चीजों के भी आता है काम, ऐसे करें इस्तेमाल

लिप्स को सॉफ्ट और पिंक ही नहीं बनाता लिप बाम बल्कि इन चीजों के भी आता है काम, ऐसे करें इस्तेमाल

लिप बाम की मदद से नाखूनों को मुलायम और चमकदार रख सकते हैं-Image-Canva

लिप बाम की मदद से नाखूनों को मुलायम और चमकदार रख सकते हैं-Image-Canva

सर्दियों में होंठों का खास ख्याल रखने के लिए कई लोग लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि अगर आप चाहें तो लिप बाम से स् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मेकअप करते समय आइब्रो को शेप देने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
जींस या बैग की चेन पर लिप बाम लगाकर आप खराब चेन को भी सही कर सकते हैं.

Lip Balm Benefits: सर्दियों में ज्यादातर लोगों के होंठ रूखे दिखने लगते हैं. वहीं ड्राइनेस के चलते कुछ लोगों के होंठ फटना भी शुरू हो जाते हैं. ऐसे में सर्दियों के दौरान होंठों का खास ख्याल रखने के लिए लोग लिप बाम (Lip balm) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लिप बाम केवल लिप्स को सॉफ्ट और पिंक ही नहीं बनाता है बल्कि कई चीजों में भी लिप बाम का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.

विंटर केयर में होंठों को मुलायम बनाए रखने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल आम होता है. मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि लिप बाम के फायदे सिर्फ होठों तक सीमित नहीं है. अगर आप चाहें तो बॉडी के अन्य पार्ट्स पर भी कुछ खास तरीकों से लिप बाम का इस्तेमाल करके स्किन सम्बन्धी कई दिक्कतों को आसान बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं लिप बाम के कुछ अनोखे इस्तेमाल के बारे में.

पैरों में लगाएं लिप बाम
कई बार शूज या सैंडल पहनने से लोगों के पैरों में छाले पड़ने लगते हैं. ऐसे में फुटवियर पहनने से पहले आप पैरों और उंगलियों पर लिप बाम अप्लाई कर सकते हैं. इससे आपके पैर छालों से पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे और एड़ियां भी मुलायम बनी रहेंगी.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में महिलाएं ऐसे करें हाथों की खास देखभाल, घर का काम करने के बाद भी सॉफ्ट और ग्लोइंग रहेंगे हाथ

मेकअप में करें इस्तेमाल
मेकअप करते समय आइब्रो को शेप देने के लिए भी आप लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में आंखों के ऊपर लिप बाम लगाकर आइब्रो को सेट कर लें. वहीं गालों को शाइनी बनाने के लिए आप चीक बोन्स पर भी लिप बाम लगा सकते हैं.

नेल केयर में मददगार
लिप बाम की मदद से आप नाखूनों का भी खास ख्याल रख सकते हैं. नाखूनों पर लिप बाम का इस्तेमाल नेल्स को हाइड्रेट रखकर नमी बरकरार रखने में सहायक होता है. ऐसे में नियमित रूप से लिप बाम लगाकर आप नाखूनों को मुलायम और चमकदार रख सकते है.

जुकाम में करें इस्तेमाल
जुकाम में बार-बार नाक साफ करने से नाक की त्वचा रुखी हो जाती है. ऐसे में आप नाक पर हल्का सा लिप बाम लगा सकते हैं. इससे आपकी नोज स्किन का मॉइश्चर मेंटेन रहेगा और नाक की त्वचा निखरी नजर आएगी.

ये भी पढ़ें: नारियल पानी खरीदते समय ये टिप्स करें फॉलो, ऐसे चुनें ज्यादा पानी और मलाई वाला नारियल

रिंग रिमूव करने में मददगार
कई बार हाथों की उंगलियों में रिंग फंस जाती है. जिसे निकालना ज्यादातर लोगों के लिए मुश्किल टास्क साबित होता है. ऐसे में आप उंगली पर लिप बाम लगाकर अंगूठी को आसानी से निकाल सकते हैं. वहीं जींस या बैग की चेन पर लिप बाम अप्लाई करके आप खराब चेन को भी सही कर सकते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Skin care, Skin care in winters

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें