महिला दिवस की शुभकामनाएं
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2020): आज 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2020) मनाया जा रहा है. हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस इसलिए मनाया जाता है ताकि स्त्री और पुरुष के बीच लैंगिक असमानता के भेद को मिटाया जा सके. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का आइडिया सबसे पहले क्लारा जेटकिन ने दिया था. महिला दिवस को हर कोई अपने तरीके से सेलिब्रेट करता है. कहीं पार्टी दी जाती हैं कही फूलों गुलदस्ता तो कही चोकलेट और गिफ्ट्स.
वहीं, कुछ लोग महिला दिवस पर फेसबुक पोस्ट (Happy Women's Day facebook post), व्हाट्सएप स्टेटस (Happy Women's Day 2020 Whatsapp Status) , इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) के जरिए भी अपनी महिला मित्रों को शुभकामनाएं देते हैं. आप भी अपनी मां, बहन , पत्नी , बेटी या किसी दोस्त के सम्मान में उन्हें ये स्टेटस/कोट्स भेज सकते हैं
एक आदमी को पढ़ाओगे तो केवल एक व्यक्ति ही शिक्षित होगा,
एक औरत को पढ़ाओगे तो पूरा परिवार शिक्षित होगा. महात्मा गांधी
'एक रानी की तरह सोचे, एक रानी जिसे असफलता से कोई डर न हो,
जिसके लिए असफलता सफलता की पहली सीढ़ी हो.'- ओपरा विन्फ्रे
यदि कहीं कठोर अत्याचार और दुर्व्यहार के बदले में भी स्नेह और प्रेम हो सकता है,
तो वह स्त्रियों में हो सकता है. – शरतचन्द्र
स्त्रियों की मानहानि साक्षात लक्ष्मी और सरस्वती की मानहानि है - सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
जो आदर्श नारी हो सकती है,
वही आदर्श पत्नी भी हो सकती है.
औरत के हाथ में बड़ी बरक्कत होती हैं. -प्रेमचंद
पवित्र नारी सृष्टिकर्ता की सर्वोत्तम कृति होती है
वह सृष्टि के सम्पूर्ण सौन्दर्य को आत्मसात किये रहती है.- रवीन्द्रनाथ ठाकुर
पुरुष अपने भाग्य को नियंत्रित नहीं कर सकते, लेकिन उसके जीवन में मौजूद औरत अपनी खूबियों से उसके लिए भाग्य का निर्माण कर सकती है. - कार्ल मार्क्स
मैं किसी समुदाय की प्रगति उस समुदाय में की गई महिलाओं की प्रगति से मापता हूं- बाबा भीम साहब आंबेडकर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: International Women Day, Lifestyle, Women