Makar Sankranti 2021: मकर संक्रांति पर ट्राई करें बॉलीवुड Divas के ये लुक्स, दीवाने हो जाएंगे सब

मकर संक्रांति पर ट्राई करें ये ट्रेडिशनल लुक (फोटो साभार: instagram/kajol)
Makar Sankranti 2021 Fashion: आज मकर संक्रांति पर महिलाएं अगर बॉलीवुड स्टाइल का लुक चाहती हैं तो आइए आपको बताते हैं कि किस तरह के ट्रेडिशनल स्टाइल आप चुन सकती हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: January 14, 2021, 4:53 PM IST
Makar Sankranti 2021 Fashion: आज मकर संक्रांति है. यह भारत का प्रमुख त्योहार है. आज के समय में इसे उत्तर भारत के अलावा भी कई दूसरे राज्यों में भी सेलिब्रेट किया जाता है. इस त्योहार पर सलवार-सूट (Salwar Suit) से लेकर साड़ी ही अहम पहनावा होता है. समय के साथ-साथ फैशन बदला है और बॉलीवुड का फैशन तो हमेशा से ही लोगों को पसंद आता है. आज के दिन मकर संक्रांति पर महिलाएं अगर बॉलीवुड स्टाइल का लुक चाहती हैं तो आइए आपको बताते हैं कि किस तरह के ट्रेडिशनल स्टाइल आप चुन सकती हैं.
Also Read: Fashion In Winter: लहंगे के ये डिजाइन करें ट्राई, सर्दियों से बचकर बढ़ाएं पारा
नोरा फतेही ने इस तस्वीर में ओलिव ग्रीन कलर की छोटे गोल्डन पोल्का डॉट्स वाला साड़ी को रॉयल अंदाज में कैरी किया है. साड़ी के किनारे का गोल्डन वर्क इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है. इसके साथ नोरा फतेही ने एमराल्ड नेकलेस जोकि goenkaindia ने डिजाइन किया है पहना है. ये मल्टीलेयर नेकलेस उनकी साड़ी के साथ काफी फब रहा है. उन्होंने जो रिंग कैरी की है उसे roopavohrafinejewellery ने डिजाइन किया है.
साड़ी लुक है परफेक्ट
वैसे तो काजोल का हर लुक बहुत शानदार होता है, लेकिन साड़ी में उनके लुक की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है. अब हैवी कढ़ाई वाली रेड कॉम्बो महरून साड़ी को ही देख लीजिए. लाइट मेकअप के साथ काजोल ने इस साड़ी को डार्क ब्राउन ब्लाउज और नेकपीस के साथ कैरी किया है.

काजोल का ये लुक परफेक्ट है. इस साड़ी के साथ थोड़ा सा एक्सपैरिमेंट करके आप चाहे गोल्डन कलर या मल्टी कलर का ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं. वैसे भी हमारे भारत में साड़ी का अंदाज ही अलग होता है इसलिए इसे हर मौके पर परफेक्ट माना जाता है.
Also Read: Fashion In Winter: लहंगे के ये डिजाइन करें ट्राई, सर्दियों से बचकर बढ़ाएं पारा
नोरा फतेही ने इस तस्वीर में ओलिव ग्रीन कलर की छोटे गोल्डन पोल्का डॉट्स वाला साड़ी को रॉयल अंदाज में कैरी किया है. साड़ी के किनारे का गोल्डन वर्क इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है. इसके साथ नोरा फतेही ने एमराल्ड नेकलेस जोकि goenkaindia ने डिजाइन किया है पहना है. ये मल्टीलेयर नेकलेस उनकी साड़ी के साथ काफी फब रहा है. उन्होंने जो रिंग कैरी की है उसे roopavohrafinejewellery ने डिजाइन किया है.
काफ्तान ड्रेस (Kaftans Dress)रेशम या शिफॉन काफ्तान कढ़ाई वाले ड्रेस आपको एक उत्कृष्ट (classic) और सजीला (stylish) रूप दे सकते हैं. यह आरामदायक भी होगा और इसे एक सुरुचिपूर्ण स्टड (stud) ईयररिंग के साथ जोड़ा जा सकता है. आप पैंट पहनकर या आभूषण और एक बेल्ट जोड़कर अपने खुद के डिजाइन बना सकते हैं. इसे आप अपनी पसंद की जूती, हील्स या एथनिक सैंडल की एक जोड़ी के साथ मैच करें.View this post on Instagram
View this post on Instagram
साड़ी लुक है परफेक्ट
वैसे तो काजोल का हर लुक बहुत शानदार होता है, लेकिन साड़ी में उनके लुक की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है. अब हैवी कढ़ाई वाली रेड कॉम्बो महरून साड़ी को ही देख लीजिए. लाइट मेकअप के साथ काजोल ने इस साड़ी को डार्क ब्राउन ब्लाउज और नेकपीस के साथ कैरी किया है.

फोटो क्रेडिट (instagram/kajol)
काजोल का ये लुक परफेक्ट है. इस साड़ी के साथ थोड़ा सा एक्सपैरिमेंट करके आप चाहे गोल्डन कलर या मल्टी कलर का ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं. वैसे भी हमारे भारत में साड़ी का अंदाज ही अलग होता है इसलिए इसे हर मौके पर परफेक्ट माना जाता है.