सर्दियों में पराठे खाने का मजा ही कुछ और होता है. आपने मूली का पराठा, मेथी का पराठा, आलू का पराठा और दाल का पराठा खाया होगा. इस बार की गुलाबी सर्दियों में जरूर बनाएं गोभी का टेस्टी पराठा (Gobhi ka Paratha). पोषक तत्वों से भरपूर यह पराठा खाने में बेहद स्वादिष्ट (Tasty) होता है. इसका स्वाद घर के बच्चों और बुजुर्गों दोनों को भाता है. वहीं इसे आप बहुत आसानी से बना सकते हैं. इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता. आइए जानें गोभी का पराठा बनाने का आसान तरीका-
गोभी का पराठा बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सिंग बाउल में कटी हुई फूलगोभी डालें. साथ ही इसमें हरी मिर्च, हरा धनिया, अजवाइन, लाल मिर्च और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब पहले से तैयार किए गए आटे की लोइयां बनाकर उसमें गोभी और अन्य मसालों की तैयार चीजें इसमें भरें. फिर धीरे धीरे इसे बेल कर रख लें. इसके बाद इसे तवे पर डालें और इसके हल्का सुनहरा होने तक इसे सेकें. आपका स्वादिष्ट गोभी का पराठा तैयार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 28, 2020, 09:05 IST