होम /न्यूज /जीवन शैली /खूबसूरत होने के साथ औषधीय गुणों से भी भरपूर होते हैं ये 6 फूल

खूबसूरत होने के साथ औषधीय गुणों से भी भरपूर होते हैं ये 6 फूल

ये फूल खूबसूरत होने के साथ अपने भीतर कई औषधीय गुण समेटे हुए हैं.

ये फूल खूबसूरत होने के साथ अपने भीतर कई औषधीय गुण समेटे हुए हैं.

Medicine Flower Plants: जब कहीं खूबसूरती का ज़िक्र होता है तो फूलों की बात अपने आप आ जाती है. भला ऐसा हो भी क्यों न, क् ...अधिक पढ़ें

    Gudhal Flower

    गुड़हल (Hibiscus) – गुड़हल का फूल औषधीय गुणों से भरपूर होता है. यह काफी पौष्टिक होता है और इसमें विटामिन सी, मिनरल और एंटी ऑक्सी़डेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसका उपयोग कॉलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, हाई बीपी और थ्रोट इन्फेक्शन जैसी बीमारियों के इलाज में किया जाता है.
    Chameli Flower

    चमेली (Jasmine) – चमेली के फूल और पत्तों का उपयोग कई तरह के रोगों के इलाज में किया जाता है. चमेली के तेल का इस्तेमाल एंटीसेप्टिक के तौर पर भी किया जाता है. यह पेट के कीड़े, मांसपेशियों के दर्द, मुंह के छालों की समस्या में फायदेमंद होता है.
    Gulab Flower

    गुलाब (Rose) – गुलाब के फूल का उपयोग कई तरह से किया जाता है. इसमें विटामिन ए और ई मौजूद होता है. यह मुंह संबंधी रोगों में फायदेमंद होता है. पेट संबंधी रोगों में भी गुलाब के फूल का उपयोग फायदेमंद होता है. यह लीवर रोगों में काफी मददगार साबित होता है.
    Kesar Flower

    केसर (Saffron) – केसर का उपयोग तो लगभग हर घर में किया जाता है. केसर सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के काम ही नहीं आती है, बल्कि यह शरीर को गरम रखने के साथ ही दिल के लिए भी फायदेमंद होती है. इसके सेवन से रक्त संचार बेहतर होता है.
    Kamal Flower

    कमल (Lotus) – कमल का उपयोग आमतौर पर पूजा स्थल पर ही करते देखा जाता है, लेकिन इसमें मौजूद विटामिन ए, बी और सी शरीर के लिए काफी लाभकारी होता है. इसके तने का भी सेवन किया जाता है. यह स्ट्रेस और एनज़ायटी को कम करने में मदद करता है.
    Suryamukhi Flower

    सूरजमुखी (Sunflower) – सूरजमुखी सेहत के लिए फायदेमंद होता है यही वजह है कि इसका तेल कई घरों में खाया जाता है. यह दिल को सेहतमंद रखने, हड्डियों को मजबूत करने और कब्ज की समस्या को दूर करने में मददगार होता है.

    Tags: Health, Lifestyle

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें