मजेदार चुटकुले पढ़कर हंसते रहिए और हंसाते रहिए- Image canva
मां – चिंटू! लैंप जला दो,
कुछ देर बाद भी जब चिंटू ने लैंप नहीं जलाया, तो मां ने फिर से पूछा – लैंप कहां है?
चिंटू – मां आपने जब कहा था, मैंने तभी लैंप को चूल्हे में जला दिया था.
यह भी पढ़ेंः मरीज ने डॉक्टर को दिया ऐसा जवाब कि डॉक्टर के उड़ गए होश, पढ़ें ये चुटकुले
चिंटू अपने दोस्त से – इतवार के दिन काम करने वालों को स्वर्ग नहीं मिलता,
दोस्त – अरे, पुलिस वाले भी तो इतवार को काम करते हैं, क्या वो स्वर्ग नहीं जाते फिर?
चिंटू – नहीं, क्योंकि वहां पुलिस की जरूरत नहीं होती.
पापा – चिंटू, कभी बैठकर पढ़ भी लिया करो. पूरा दिन घूमते हो या टीवी देखते हो. मैं तुम्हारी उम्र का था तो मेरे पापा ने मुझे सख्त अनुशासन में रखा था.
चिंटू – आपके पापा पुराने ख्याल के रहे होंगे,
पापा – हां, पर फिर भी, वो तुम्हारे पापा से हजार गुना अच्छे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Funny Jokes
शादी ने नाम से खौफ खाता था श्रीलंकाई दिग्गज, इंडियन लड़की को देख हुआ क्लीन बोल्ड, पहली मुलाकात में पहना दी अंगूठी
PHOTO: पटना में हैं तो लें गंगा में तैरते फ्लोटिंग रेस्तरां का मजा, जानें खासियत और कितना देना होगा चार्ज
Border-Gavaskar Trophy में किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के? युवा क्रिकेटर्स ने जमाई धाक…बेहद दिलचस्प है टॉप-10 लिस्ट