Mother’s Day: जिंदगी में जो रिश्ता सबसे खास होता है, वो होता है मां का रिश्ता. मां हमेशा, हर पल अपने बच्चों के साथ खड़ी होती है. चाहे कितना भी बुरा वक्त हो, मां का आशीर्वाद हमेशा अपने बच्चों के साथ बना रहता है और वे हमेशा चट्टान की तरह खड़ी रहती हैं. शायद यही आशीर्वाद हमें बुरे समय से निकलने की हिम्मत देता है. मां के आंचल की छाया में बड़े से बड़ा दर्द छूमंतर हो जाता है. मां का दिल ही ऐसा होता, बच्चों का दर्द भला वो कैसे देख पाएगी. वो तबीयत खराब होने पर रातभर जागकर देखभाल करना, बुरे वक्त में खुद भूखा रहकर बच्चे का पेट भरना, कभी खुद के बारे में नहीं सोचना. न अपनी खुशहाली, ना अपनी ख्वाहिश, उनका तो सब कुछ बस बच्चों का ही है. वैसे तो मां के साथ हर दिन खास ही होता है, लेकिन नए जमाने की नई पीढ़ी ने एक दिन खासतौर से मां के नाम किया है, जिसे मदर्स डे (Mothers Day) के नाम से जाना जाता है.
मई महीने के दूसरे रविवार को भारत समेत दुनिया के कई देशों में मातृव का सम्मान करने के लिए मदर्स डे सेलिब्रेट करते हैं. असल में संडे के दिन इस दिन को सेलिब्रेट करने की एक वजह ये भी है कि लोग छुट्टी के दिन पूरा समय अपनी मां के साथ गुजारें. हालांकि, किसी एक दिन को मां के नाम करना काफी नहीं होता है. मगर, सोशल मीडिया के कारण मदर्स डे मनाने का ट्रेंड बढ़ गया है. इस साल 8 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा. आप भी अपनी मां को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो यहां कुछ यूनीक आइडियाज दिए गए हैं, जिनकी मदद से मां के नाम इस दिन को खास बनाया जा सकता है.
मां की पसंद का खाना
आमतौर पर पूरा दिन किचन में बिताने वाली मां को इस दिन किचन से दूर रखें, उन्हें रेस्ट करने दें. आप उन्हें सरप्राइज करने के लिए इस दिन खुद किचन का रुख कर लें. वैसे तो मां सबसे पहले जागती हैं, लेकिन इस बार आप उनसे पहले उठने की कोशिश करें और उनका फेवरेट ब्रेकफास्ट तैयार करें. ताकि जब वह सुबह उठें तो सरप्राइज हो जाएं. और हां ये सब देखकर उनके चेहरे पर जो स्माइल आएगी वह आप महंगा तोहफा देकर भी नहीं ला पाएंगे.
पुरानी यादों में खो जाएं
ये दिन मां को थैंक्स कहने का है. उन्होंने जो कुछ हमारे लिए किया है उसे रिकॉल करने का दिन है. मतलब दोबारा याद करने का दिन है. मां के साथ बैठकर अपने बचपन की कुछ बातें सुनें. अपनी शरारतों के बारे में, मां के प्यार और दुलार के किस्से, लाड़ और पुचकार के किस्से, सभी सुनकर उन्हें अपने पुराने दिनों में ले जाएं. कुछ उनकी पर्सनल बातें भी जानें जैसे, स्कूल टाइम में बेस्ट फ्रेंड कौन थी वगैरह, उनके बारे में पूछें. इसके अलावा मां के साथ इंडोर गेम खेल सकते हैं, जैसे लूडो, चेस, आदि.
यह भी पढ़ें-
इन आसान तरीकों से करें बुजुर्गों की जिद का समाधान, खुश और हेल्दी रहेंगे घर के बड़े
चिट्ठी लिखें
आज कल सोशल मीडिया के दौर में लोग बधाई संदेश मैसेजिंग ऐप और फेसबुक पर भेजते हैं, लेकिन इस दिन आप पेपर पेन के सहारे अपनी भावनाएं मां तक पहुंचाएं. अपनी लिखावट से भावनाओं को व्यक्त करने का ये तरीका उन्हें जरूर पसंद आएगा. क्योंकि लेटर पढ़ने में और मैसेज पढ़ने में बहुत फर्क होता है. आज भी जब कोई किसी को लेटर लिखता है और उसका महत्व ईमेल या मैसेज से ज्यादा होता है.
शाम को घुमाने ले जाएं
इस गर्मी के मौसम में दोपहर में निकलना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है, ऐसे में शाम को अपनी मां के साथ किसी पार्क या मॉल में घुमने के लिए जाएं, उनको शॉपिंग कराएं. इसके अलावा आप सरप्राइज डिनर भी प्लान कर सकते हैं. ये आइडिया भी बेस्ट है उनके दिन को खास बनाने के लिए.
यह भी पढ़ें-
कैसे हुई मदर्स डे मनाने की शुरुआत? जानें दिलचस्प इतिहास और महत्व
लॉन्ग ड्राइव
आप मां को लॉन्ग ड्राइव पर ले जा सकते हैं. इस दौरान उनसे खूब बातें करें, अपने बचपन की शरारतों, पढ़ाई की, खेल कूद के बारे में. ये जर्नी भी आप दोनों की लाइफ के इस खास दिन को बहुत यादगार बनाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lifestyle, Mothers Day Special, Relationship