डार्क स्पॉट्स से निजात पाने के लिए कर सकती हैं सरसों से तेल का इस्तेमाल
Mustard Oil Is Beneficial For Skin- सरसों का तेल (Mustard oil) यानी कड़वे तेल से, बच्चों की मालिश (Massage) हमेशा से होती रही है. हमारी दादी-नानी पुराने ज़माने में ही नहीं, इस दौर में भी कड़वे तेल से बच्चों की मालिश करने का सुझाव देती हैं. लेकिन सरसों का तेल केवल बच्चों के लिए ही फायदेमंद नहीं है. कई लोग आज भी नहाने के बाद, सरसों का तेल ही शरीर पर लगाते हैं. क्योंकि ये शरीर को मॉश्चराइज़ (Moisturize) करता है. इतना ही नहीं सरसों का तेल स्किन को कई तरह के फायदे पहुंचाता है. ये रिंकल्स, पिंपल्स, टैनिंग, डार्क स्पॉट्स के साथ फ़टे होंठों को भी ठीक करने में मदद करता है. आइये बताते हैं, कि सरसों का तेल, स्किन पर किस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए.
टैंनिग हटाने के लिए
आपके चेहरे या हाथ-पैर में कहीं टैनिंग हो रही हो, तो आप इसको हटाने के लिए, सरसों के तेल का सहारा ले सकती हैं. इसके लिए आप सरसों में लेमन जूस और योगर्ट को मिला लें. इसको अच्छी तरह से आपस में मिक्स करें. इस पेस्ट से आप टैनिंग वाली जगह पर दस मिनट तक अच्छी तरह से मसाज करें.
स्किन को मॉश्चराइज़ करने के लिए
ड्राई स्किन को भी ये अच्छी तरह से मॉश्चराइज़ करता है. इसके लिए हथेली पर कुछ बूंदे सरसों की तेल की लें, साथ में कुछ बूंदें पानी की मिलाएं. तेल पानी के इस मिक्सचर से पांच मिनट तक चेहरे की मसाज करें. इसके बाद चेहरा धो लें.
ये भी पढ़ें: गैस की समस्या तुरंत होगी दूर, कर लें ये आसान उपाय
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Beauty Tips, Fashion, Lifestyle, Summer