नेताजी सुभाष चंद्र बोस की किताबें (Netaji Subhash Chandra Bose Books): भारत में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और ‘जय हिंद’ (Jai Hind) का नारा देने वाले सुभाष चंद्र बोस की जयंती (Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti) हर साल 23 जनवरी को मनाई जाती है. उनके जन्म को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के रूप में मना कर उन्हें याद किया जाता है साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि भी दी जाती है. जानकारी के लिए बता दें कि सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा (Odisha) के कटक में हुआ था.
बुद्धिजीवी नेताजी (Netaji) को भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में उनके खास योगदान के लिए जाना जाता है. नेताजी के जन्मदिवस को ‘पराक्रम दिवस’ (Parakram Diwas) के रूप में भी मनाया जाता है. सुभाष चंद्र बोस अच्छे नेता होने के साथ-साथ बेहतरीन लेखक भी थें. वैसे तो नेताजी ने कई सारी किताबें लिखीं लेकिन आज हम उनकी कुछ चुनिंदा किताबों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें हर किसी को जरूर पढ़ना चाहिए. उन्हें जानने के लिए और उनकी राजनीतिक समझ को अच्छे से समझ पाने के लिए ये किताबें बहुत मददगार साबित हो सकती हैं.
सुभाष चंद्र बोस की किताबें (Subhash Chandra Bose Books)
द इंडियन स्ट्रगल (The Indian Struggle)
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की किताब ‘द इंडियन स्ट्रगल’ में भारत के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास (History) है. आपको भी इसे जरूर पढ़ना चाहिए. इस बुक को साल 1998 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने पब्लिश किया था.
यह भी पढ़ें- Subhash Chandra Bose Jayanti 2022: कब मनाई जाती है नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती? जानें, महत्व
एन इंडियन पिलिग्रिम (An Indian Pilgrim)
‘एन इंडियन पिलिग्रिम’ किताब नेतीजी सुभाष चंद्र बोस की आत्मकथा (Biography) है. जानकारी के मुताबिक ये किताब उन्होंने साल 1937 में अपने यूरोप दौरे के समय लिखी थी.
आजाद हिंद (Azad Hind)
‘आजाद हिंद’ किताब में नेताजी के पत्रों और भाषणों का संकलन है.
यह भी पढ़ें- आज ही के दिन आखिरी बार गोमो में देखे गए थे सुभाष चंद्र बोस! जानिए नेताजी से जुड़ा यह किस्सा
चलो दिल्ली (Chalo Delhi)
ये किताब भी सुभाष चंद्र बोस के लेखन और भाषणों का संग्रह है.
इसके अलावा कई लेखकों ने नेतीजी के बारे में भी कई किताबें लिखी हैं. आप अगर उनके बारे में पढ़ने के लिए किसी मौके की तलाश में हैं तो उनकी जयंती पर इस काम की शुरुआत कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Books, Lifestyle, Netaji Subhash Chandra Bose