Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti 2022 Wishes, Parakram Diwas Wishes, Quotes, Whatsapp Status, Messages: भारत के बहादुर स्वतंत्रता सेनानी और महान नेताओं में से एक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की हर साल 23 जनवरी को जन्म जयंती मनाई जाती है. भारत में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और ‘जय हिंद’ (Jai Hind) का नारा देने वाले सुभाष चंद्र बोस को उनके जन्मदिन पर याद किया जाता है. साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि भी दी जाती है. आपको बता दें कि सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा (Odisha) के कटक में हुआ था. उनके अविस्मरणीय योगदान का देश आज भी कर्जदार है. इस साल उनकी 125वीं जयंती मनायी जाएगी. उनकी जन्म जयंती को देशभर में पराक्रम दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. आपक बता दें कि अंग्रेजों को धूल चटाने के लिए उन्होंने अपनी आजाद हिंद फौज के नाम से अलग सेना तैयार कर ली थी. उनके जोशीले विचार और भाषण आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं. आइए उनके जन्म जयंती के अवसर पर देशवासियों को कुछ खास शुभकामना भरे संदेश भेजते हैं.
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना
खुद के लिए नहीं, जिंदगी वतन के लिए लुटाना
पराक्रम पर्व की शुभकामनाएं…
इसे भी पढ़ेंः Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti 2022: सुभाष चंद्र बोस की जंयती पर पढ़ें उनके अनमोल विचार
हौसला बारूद रखते हैं
वतन के कदमों में जान मौजूद रखते हैं
हस्ती तक मिटा दे दुशमन की
हम फौजी हैं फौलादी जिगर रखते हैं
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की शुभकामनाएं….
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें
पराक्रम पर्व की शुभकामनाएं…
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाएगा
मैं रहूं या न रहूं पर ये वादा है तुमसे मेरा कि
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की शुभकामनाएं….
देशभक्तों के खून में प्रेरणा बनकर आग लगाई है,
आजादी के खातिर ही नेताजी ने अपनी जान गवाई है.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की शुभकामनाएं….
वो पराधीनता का दौर था, जब युवा आजादी को अपना लक्ष्य मानते थे.
अब देश आजाद है, अब युवाओं का लक्ष्य, देश की तरक्की होनी चाहिए.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की शुभकामनाएं….
अपने पराक्रम से एक एतिहासिक कहानी लिख दिया,
नेताजी ने देश के नाम अपनी जवानी लिख दिया.
पराक्रम पर्व की शुभकामनाएं…
इसे भी पढ़ेंः Subhash Chandra Bose Books: सुभाष चंद्र बोस को अच्छे से समझ पाने के लिए जरूर पढ़ें उनकी लिखी ये किताबें
जिस व्यक्ति के अंदर ‘सनक’ नहीं होती
वो कभी महान नहीं बन सकता.
लेकिन उसके अंदर, इसके आलावा भी
कुछ और होना चाहिए.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की शुभकामनाएं….
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Books, Lifestyle, Netaji Subhash Chandra Bose