मेकअप वाइप्स की मदद से कोनों में लगे मेकअप को ज़रूर रिमूव करें. (Image/Canva)
Skin care tips: निखरी और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल काफी कॉमन हो गया है, जिसके चलते ज्यादातर महिलाएं रोजमर्रा की आम जिंदगी में भी मेकअप लगाना पसंद करती हैं. वहीं मेकअप अप्लाई करने के लिए महिलाएं अक्सर अपनी स्किन टाइप के अनुसार मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं. हालांकि, ऑयली स्किन (Oily skin) वाली महिलाओं के लिए मेकअप रिमूव करने के बाद कुछ बातों को ध्यान में रखना ज़रूरी हो जाता है.
दरअसल, ऑयली स्किन की खास देखभाल के लिए महिलाएं त्वचा पर सूट करने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का ही चुनाव करती हैं. हालांकि, जाने-अंजाने में मेकअप रिमूव करते समय महिलाएं कुछ कॉमन मिस्टेक्स कर देती है, जिसके चलते फेस पर पिंपल्स और एक्ने की समस्या भी शुरू हो सकती है. हम आपको बताते हैं ऑयली स्किन से मेकअप उतारने के कुछ आसान स्टेप्स के बारे में, जिसे फॉलो करके आप अपनी त्वचा का खास ख्याल रख सकती हैं.
ऑयली स्किन से मेकअप हटाने के लिए मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करना बेस्ट होता है. दरअसल, कई बार वॉटरप्रूफ मेकअप को उतारना महिलाओं के लिए मुश्किल हो जाता है. ऐसे में किसी अच्छी ब्रांड के मेकअप रिमूवर से आप इसे आसानी से छुड़ा सकती हैं.
ये भी पढ़ें: चेहरे को ही नहीं, फुल बॉडी को चाहिए केयर, कोकोनट-शुगर बॉडी स्क्रब से यूं करें देखभाल
मेकअप रिमूव करने के बाद भी अक्सर फेस के कॉर्नर में मेकअप लगा रह जाता है. जिससे आपकी ऑयली स्किन पर एलर्जिक रिएक्शन होने की संभावना रहती है. इसलिए मेकअप उतारने के बाद मेकअप वाइप्स की मदद से कोनों में लगे मेकअप को भी रिमूव कर लें.
ये भी पढ़ें: टैनिंग और डार्क सर्कल्स से जल्दी चाहिए छुटकारा? ट्राई करें चाय की पत्ती का स्क्रब
कई बार महिलाएं मेकअप रिमूव करने के बाद फेस को बिना धोए ही सो जाती है. हालांकि अगर आपकी स्किन ऑयली है तो मेकअप रिमूव करने के बाद एक बार फेस वॉश जरूर कर लें. इससे आपके चेहरे का एक्ट्ऱा ऑयल भी कम हो जाएगा और आपका फेस भी साफ रहेगा.
ऑयली त्वचा में ओपेन पोर्स की समस्या आम हो जाती है. ऐसे में पोर्स को कम करने के लिए फेस वॉश के बाद आप टोनर यूज कर सकती हैं. टोनर स्किन पोर्स को कम करके ऑयल कंट्रोल करने में मददगार होता है. वहीं टोनर के रूप में आप गुलाब जल का भी उपयोग कर सकती हैं.
ऑयली त्वचा पर मेकअप अप्लाई करने से स्किन डैमेज होने के चांसेस रहते हैं. ऐसे में मेकअप रिमूव करने के बाद आप शीट मास्क ट्राइ कर सकती हैं. शीट मास्क डैमेज स्किन सेल्स को रिपेयर करके त्वचा को हाइड्रेट रखने का काम करता है. साथ ही मास्क रिमूव करने के बाद वॉटर या जेल बेस्ट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल बेस्ट हो सकता है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Fashion, Lifestyle, Skin care
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!