होम /न्यूज /जीवन शैली /संतरे खा रहे हैं तो छिलकों को फेकें नहीं हेयर केयर में ट्राई करें इनसे बना होममेड शैंपू

संतरे खा रहे हैं तो छिलकों को फेकें नहीं हेयर केयर में ट्राई करें इनसे बना होममेड शैंपू

संतरे के छिलके का शैंपू यूज करके बालों को हेल्दी रख सकते हैं-image-canva

संतरे के छिलके का शैंपू यूज करके बालों को हेल्दी रख सकते हैं-image-canva

सर्दियों में कैमिकल युक्त शैंपू का इस्तेमाल बालों को काफी नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में संतरे के छिलकों से बने होममेड शैं ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सर्दियों में बालों का खास ख्याल रखने के लिए आप घर पर संतरे के छिलकों से शैंपू बना सकते हैं.
संतरे के छिलकों में मौजूद विटामिन सी बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में सहायक होता है.

Orange Peels Shampoo: सर्दियों में बालों का खास ख्याल रखने के लिए लोग कई महंगे हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. वहीं कैमिकल युक्त शैंपू यूज करने से बाल डैमेज होने लगते हैं. ऐसे में आप बालों पर संतरे का शैंपू ट्राई कर सकते हैं. जी हां, अगर आप संतरा खा रहे हैं तो छिलकों (Orange peels) को फेंकने की बजाए कुछ आसान तरीकों से बालों के लिए नेचुरल शैंपू बना सकते हैं. कई पोषक तत्वों से भरपूर संतरे को विटामिन सी का बेस्ट सोर्स माना जाता है. ऐसे में संतरे के छिलकों से बना शैंपू ट्राई करना सर्दियों का बेहतरीन हेयर केयर नुस्खा साबित हो सकता है. इसलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं घर पर संतरे के छिलकों से शैंपू बनाने के तरीके, जिसे फॉलो करके आप बालों के लिए कैमिकल फ्री नैचुरल शैंपू तैयार कर सकते हैं.

संतरे के छिलकों से शैंपू बनाने की सामग्री
होममेड नेचुरल शैंपू बनाने के लिए संतरे के कुछ छिलकों को इकठ्ठा कर लें. अब एलोवेरा की फ्रेश पत्तियां तोड़ें. साथ ही मेथी के दाने, रीठा और चावल का पानी लेकर रख लें. आइए जानते हैं संतरे के छिलकों का शैंपू बनाने के तरीके के बारे में.

संतरे के छिलकों से शैंपू बनाने के टिप्स
संतरे के छिलके से शैंपू बनाने के लिए मेथी के दानों को पानी में भिगो दें, फिर पैन में संतरे के छिलके लें. इसके बाद मेथी को साबुत और रीठा को कूटकर पैन में मिक्स कर दें. इस मिक्सचर में डेढ़ गिलास चावल का पानी एड करें और पैन को गर्म होने के लिए रख दें. अब ऐलोवेरा की फ्रेश पत्तियों को धोकर काटें और पैन में डाल दें. इस मिक्सचर को हल्का ठंडा करने के बाद हाथों से अच्छी तरह मैश कर दें. आपका होममेड नैचुरल शैंपू तैयार है.

संतरे का शैंपू लगाने के फायदे
संतरे का शैंपू बालों में पोषण की कमी पूरी करके बालों को हेल्दी रखने में मददगार होता है. इसमें मौजूद विटामिन सी बालों को जड़ से मजबूत और शाइनी बनाने का काम करता है. वहीं एलोवेरा जेल बालों का माइश्चर मेंटेन रखने में सहायक होता है. ऐसे में सर्दियों के दौरान लम्बे, घने, मजबूत और खूबसूरत बाल पाने के लिए संतरे के शैंपू का इस्तेमाल बेस्ट हो सकता है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Hair Beauty tips, Helthy hair tips, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें