Organza Fabric For Summer: गर्मी के मौसम में लाइट वेट फैब्रिक सभी की पहली पसंद होती है. ऐसे में अगर आप कैजुअल या पार्टी वियर के लिए कुछ इंडियन आउट फिट की तलाश में हैं, जिसमें आप स्टाइलिश और क्यूट दिखें, तो ऑर्गेन्जा फैब्रिक के आउटफिट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. वैसे तो ये कई तरह के होते हैं, जिसे नाइलॉन, सिल्क, कॉटन और पॉलिएस्टर मिक्स करके भी बनाया जाता है, लेकिन ये इतना सॉफ्ट और हल्का होता है कि इसे आप गर्मी में भी कैरी कर सकती हैं. ये आपके ट्रेडिशनल वेयर को एक अलग स्टाइल देता है. आप इसकी साड़ी को अलग-अलग तरह से एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैं. ऑर्गेन्जा फैब्रिक दिखने में जितना ही स्टाइलिश है, पहनने में उतना ही कंफर्टेबल भी. आप ऑर्गेन्जा फैब्रिक की साड़ी, कुर्तियां टॉप, चुन्नी या श्रग आदि गर्मी के मौसम में कैरी कर सकती हैं. बॉलीवुड में भी इन दिनों ऑर्गेन्जा आउटफिट्स काफी ट्रेंड में चल रहा है.
इस तरह कर सकते हैं इस्तेमाल
ऑर्गेन्जा दुपट्टा
आप चाहें तो कॉटन, जॉर्जेट, शिफॉन आदि कुर्ते के साथ भी ऑर्गेन्जा दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. अगर आप इसे स्लीवलेस कुर्ती के साथ कैरी करें, तो ये आपके लुक को काफी कूल बनाएगा. वहीं, अगर आप इसे फुल स्लीव्स के साथ कैरी करें, तो ये आपके लुक को क्लासी बनाएगा.
ये भी पढ़ें: इस समर मिनी स्कर्ट्स फिर से हैं ट्रेंड में, बॉलीवुड दिवाज़ से लें इसे स्टाइल करने का इंस्पिरेशन
ऑर्गेन्जा साड़ी
साड़ी के रूप में ऑर्गेन्जा फैब्रिक काफी ट्रेंड में है. ये आपके लिए एथिनिक स्टाइल ऑप्शन हो सकता है. इसे आप तरह तरह के ब्लाउज़ के साथ टीमअप कर सकती हैं. आप चाहें तो इसे बेल्ट के साथ भी पहन सकती हैं.
ऑर्गेन्जा सूट
ऑर्गेन्जा सूट आप फेस्टिवल या फॉर्मल ओकेजन पर कैरी करें, तो ये आपके ओवरऑल लुक को काफी स्टाइलिश बनाएगा. इसमें आप काफी क्यूट दिखेंगी.
ऑर्गेन्जा लहंगा
आजकल शादी फंक्शन में ऑर्गेन्जा लहंगा काफी देखने को मिल रहा है. अगर आप अपने दोस्त या बहन की शादी में कुछ स्पेशल पहनने की सोच रही हैं तो इस फैब्रिक का लहंगा चुनें.
ये भी पढ़ें: Sandals For Summer: गर्मी के लिए खरीद रहे हैं स्टाइलिश समर सैंडल्स? भूलकर भी ये बातें ना करें इग्नोर
इस तरह करें इसे स्टाइल
-बालों को स्टाइल करना हो तो इसके साथ हाई बन या वेव्स अच्छी लगेगी.
-इसे रफल पेटिकोट के साथ इसकी साड़ी ट्राई करें.
-न्यूड या लाइट मेकअप करें.
-ऑर्गेन्जा साड़ी को हमेशा स्टाइलिश ब्लाउज़ के साथ टीमअप करें.
-इसके साथ हैवी जूलरी की बजाय सिंपल सा चोकर या नेकलेस पहनें.
ऑर्गेन्जा की खासियत
-ऑर्गेन्जा का सभी शेड बहुत ही खूबसूरत लुक देता है.
– इसका मैटीरियल बहुत ही फाइन होता है.
-आप इस हर मौसम में स्टाइल कर सकती हैं.
-अगर आप बहुत ज्यादा स्लिम हैं तो इस फैब्रिक वाली साड़ियां आपको एक परफेक्ट शेप देगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Fashion, Lifestyle, Summer
IND v IRE 1st T20: हार्दिक पंड्या से लेकर पॉल स्टर्लिंग तक... 5 खिलाड़ी, जो हो सकते हैं गेम चेंजर
Share Tips : अगले सप्ताह किन स्टॉक पर दांव लगाकर लॉन्ग टर्म में गुड रिटर्न हासिल कर सकते हैं इन्वेस्टर?
शाहिद कपूर-मीरा राजपूत ने बच्चों संग ट्रेन में किया सफर, स्विट्जरलैंड की नदी और पहाड़ों के बीच किया एन्जॉय