होम /न्यूज /जीवन शैली /एक गल‍ती बच्चे को कर सकती है बीमार, दूध पिलाने के बाद बोतल की जरूर करें डीप क्‍लीनिंग, तरीका जान लें

एक गल‍ती बच्चे को कर सकती है बीमार, दूध पिलाने के बाद बोतल की जरूर करें डीप क्‍लीनिंग, तरीका जान लें

बोतल की बेहतर सफाई कर उन्‍हें कई खतरनाक बीमारियों से बचाया जा सकता है. Image : Canva

बोतल की बेहतर सफाई कर उन्‍हें कई खतरनाक बीमारियों से बचाया जा सकता है. Image : Canva

नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए सबसे पहले उनकी दूध पीने वाली बोतलों को सही तरीके से स्टेरलाइजर जरूर कर लें. इसस ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आप धुली बोतलों को एक साफ कंटेनर में रखकर फ्रिज में स्‍टोर कर सकते हैं.
बोतल को पानी में डालकर 5 मिनट के लिए जरूर उबालें और स्‍टेरलाइज करें.

How To Deep Clean Baby Bottle: नवजात शिशु की देखभाल आसान काम नहीं होता. उन्‍हें संक्रमण और बीमारियों से बचाने के लिए कई बातों का ध्‍यान रखना पड़ता है. इन्‍हीं में से एक ध्‍यान रखने वाली बात है दूध पिलाने वाले बोतलों को संक्रमण से बचाना . जी हां, बच्‍चे के दूध की बोतल को रोजाना अच्‍छी तरह साफ करना और बैक्‍टीरिया फ्री बनाना बहुत ही जरूरी है. अगर आप उन्‍हें बेतरतीबी से साफ करें तो ये बच्‍चे को संक्रमित करने का औजार तक बन सकता है. दरअसल, कई पेरेंट्स दूध पिलाने के बाद बोतल को साफ कर रख देते हैं और उन्‍हें दोबारा इस्‍तेमाल करने से पहले साफ नहीं करते. लेकिन आपके लिए यह जानना जरूरी है कि खुली हवा में रखी ये बोतल आसानी से कॉन्‍टैमिनेट हो जाती हैं. तो आइए जानते हैं कि आखिर बच्‍चे के बोतल को साफ करने या साफ रखने का सही तरीका क्‍या हो सकता है.

नवजात शिशु के बोतल को साफ करने का तरीका
-सबसे पहले इस बात का ध्‍यान रखें कि आप अच्‍छी क्‍वालिटी की बोतल इस्‍तेमाल करें जो आसानी से बैक्‍टीरिया फ्री हो सके.
-सबसे पहले बोतल के सभी पार्ट को खोलकर एक बर्तन में रखें और पानी से धो लें.
-अब यूज की गई बोतल को सॉफ्ट डिटरजेंट और पानी की मदद से साफ करें.
-अब आप एक बड़ा सा पैन लें और उसमें इतना पानी भर दें कि बोतल पूरी तरह डूब सके.
-जब पानी उबलने लगे तो इसमें बोतल को 5 मिनट के लिए उबलता छोड़ दें.
-गैस कम करें और बर्तन को ढंक दें. ध्‍यान रहे कि पानी बाहर न उछले.
-जब 5 मिनट हो जाए तो बोतल को हाथ से बिना छूए किसी साफ बर्तन की मदद से बाहर निकालें.
-अब इन्‍हें छूने से पहले हाथ को सैनेटाइज कर बैक्‍टीरिया फ्री कर लें.
-अब इन्‍हें फिल्‍टर किए हुए पानी से धो लें और अच्‍छी तरह सुखा लें.
-जब भी इस्‍तेमाल करें यह प्रक्रिया दोहराएं.

 इसे भी पढ़ें :देर रात तक रोता है आपका बच्‍चा तो नारियल तेल से करें मालिश, सोने के पैटर्न में आएगा सुधार, मिलेंगे कई फायदे

इस तरह करें स्‍टोर
प्रेगनेंसीबर्थबेबी के मुताबिक, आप धुली बोतलों को एक साफ कंटेनर में रखकर फ्रिज में स्‍टोर कर सकते हैं. इसके अलावा, आप बाजार में मिलने वाले स्टेरलाइजर मशीन का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसमें आप बेबी के धुले बोतलों, निप्‍पल आदि को सुरक्षित रख सकते हैं.

कितनी बार साफ करें बोतल
अगर आपका बच्‍चा दिन भर में 6 बार दूध पीता है तो हर बार इस्‍तेमाल के बाद इन्‍हें अच्‍छी तरह साफ कर लें. आप इन्‍हें धोकर गर्म पानी में कुछ देर छोड़ सकते हैं. ध्‍यान रखें कि आप जिस ब्रश या सुखाने वाले कपड़े का इस्‍तेमाल कर रहे हैं उन्‍हें भी साफ सुथरा रखना जरूरी है. ब्रश और कपड़े को धूप में जरूर सुखाएं. अगर आप इन्‍हें बंद कमरे या डैम जगह पर रख देते हैं तो इसमें बैक्‍टीरिया पनप सकता है.

इसे भी पढ़ें : अपने बच्चे को दूसरों के पास छोड़कर जाने में होता है अपराध बोध? खुद से करें 5 बातें, बेहतर रहेगी आपकी जिंदगी

Tags: Baby Care, Lifestyle, Parenting tips

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें