बच्चों को रंगों से रूबरू कराने के लिए कलर एंड लर्निंग गेम खिलाना बेस्ट हो सकता है-Image/Canva
Tips for studying through games: आमतौर पर छोटे बच्चों को खेल-कूद से ज्यादा दिलचस्पी शायद ही किसी चीज में होती होगी. ऐसे में बच्चों को हर समय खेलता देखकर पेरेंट्स परेशान हो जाते हैं और बच्चों को पढ़ने के लिए फोर्स करने लगते हैं. लेकिन कैसा रहेगा अगर आप बच्चों को खेल-खेल में ही पढ़ना सिखा दें. जी हां, अगर आपका बच्चा 4 या 5 साल की उम्र का है, तो कुछ गेम्स (Games) खेलना उसके लिए बेस्ट हो सकता है.
वैसे तो बच्चों को फिजिकली फिट रखने के लिए खेलना-कूदना बेहद जरूरी होता है. मगर कुछ गेम्स खेलने से बच्चों की मेंटल ग्रोथ में भी तेजी आने लगती है. जिसके चलते खेल-खेल में बच्चों की पढ़ाई के प्रति दिलचस्पी भी आसानी से बढ़ाई जा सकती है. तो आइए जानते हैं बच्चों के लिए कुछ बेस्ट गेम्स के बारे में, जिनकी मदद से आप बच्चों को स्टडीज में भी परफेक्ट बना सकते हैं.
पियानो किड्स गेम
पियानो किड्स गेम एप के जरिये कम्यूटर और फोन पर आसानी से मिल जाता है. इस गेम की मदद से आप बच्चों को पियानो क्लास देने के साथ-साथ उन्हें अंग्रेजी एल्फाबेट्स भी याद करवा सकते हैं. साथ ही इस गेम से बच्चों की म्यूजिकल नॉलेज को भी बूस्ट किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: बच्चों को क्रिएटिव बनाने के लिए अपनाएं ये बेहतरीन टिप्स, हर काम में रहेंगे आगे
यूनिकॉर्न शेफ गेम
छोटे बच्चों के लिए यूनिकॉर्न शेफ गेम काफी इंट्रेस्टिंग साबित हो सकता है. खासकर लड़कियां बचपन में किचन सेट से खेलना पसंद करती हैं. ऐसे में इस गेम के जरिए आप बच्चों को बेसिक कुकिंग टिप्स सिखा सकते हैं और किचन में रखी चीजों की बेहतर जानकारी भी दे सकते हैं.
कलर एंड लर्निंग गेम
बच्चों को अलग-अलग रंगों से रूबरू कराने के लिए कलर एंड लर्निंग गेम खिलाना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस गेम में ड्रवॉइंग की मदद से बच्चे न सिर्फ रंगों की पहचान कर सकेंगे बल्कि उनके नाम और स्पेलिंग भी आसानी से याद कर लेंगे.
ये भी पढ़ें: क्या आपके बच्चे के चश्मे का बढ़ रहा नंबर? पैरेंट्स इन तरीकों से रखें आंखों का ख्याल
एबीसी किड्स गेम
चार-पांच साल से कम उम्र के बच्चों को अंग्रेजी के अल्फाबेट्स याद करना पेरेंट्स के लिए काफी चैलेजिंग टास्क होता है. ऐसे में आप फोन में एबीसी किड्स गेम डाउनलोड करके बच्चों को खेलने के लिए दे सकते हैं. इससे बच्चे खेल-खेल में ए से जेड तक के शब्द आसानी से रट लेंगे.
बेबी फोन फॉर टॉडलर्स गेम
बच्चों को अंग्रेजी शब्दों के साथ-साथ मैथ्स की नम्बरिंग, म्यूजिकल प्लेयर्स और जानवरों के नाम याद कराने के लिए बेबी फोन फॉर टॉडलर्स गेम का इस्तेमाल बेस्ट हो सकता है. इसकी मदद से बच्चे खेल को एन्जॉय करते हुए काफी कुछ नया सीख सकते हैं.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Child Care, Lifestyle, Parenting