ट्रेन में बच्चों को कुछ-कुछ देर में टहलाते रहें-Image/Canva
Travel Tips: ज्यादातर बच्चों को ट्रेन का सफर काफी पसंद होता है. वहीं बच्चे ट्रेन के सफर को काफी इन्जॉय भी करते हैं. बेशक ट्रेन में यात्रा करना बच्चों के लिए यादगार अनुभव होता है. मगर, ट्रेन में सफर करते समय बच्चों के कंफर्ट को नजरअंदाज करना आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. ऐसे में कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप ट्रेन में भी बच्चों का खास ख्याल (Child care) रख सकते हैं.
दरअसल बच्चों के साथ ट्रेन में ट्रैवल करना काफी आम बात है. हालांकि ट्रेन में अक्सर असहज महसूस करने पर बच्चे जोर-जोर से रोना शुरू कर देते हैं. जिससे पेरेंट्स की मुश्किलें काफी बढ़ जाती हैं और उनके सफर का मजा भी किरकिरा हो जाता है. इसीलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं बच्चों के साथ ट्रेन में ट्रैवल करने के कुछ टिप्स, जिसे फॉलो करके आप आसानी से ट्रेन में हेप्पी जर्नी कर सकते हैं.
कपड़ों पर दें ध्यान
बच्चों के साथ ट्रेन के सफर पर जाने से पहले पैकिंग पर खास ध्यान देना न भूलें. पैकिंग करते समय एक बार ट्रेन का टिकट जरूर चेक कर लें और एसी या नॉर्मल कोच में रिजर्वेशन के अनुसार ही बच्चों के कपड़े रखें. जिससे जरूरत पड़ने पर आसानी से बदल सकें.
ये भी पढ़ें: अगर आपका बच्चा पहली बार जा रहा है स्कूल, तो इन बातों का ज़रूर रखें ख्याल
ट्रेन की सैर कराएं
अगर आप ट्रेन में लम्बा सफर कर रहे हैं, तो कई घंटों तक एक ही जगह बैठे-बैठे बच्चे अक्सर बोर हो जाते हैं. इसलिए कुछ देर के अंतराल पर बच्चों को ट्रेन में ही आस-पास घुमाते रहें. जिससे बच्चे बोर नहीं होंगे और सफर को फुल इन्जॉय करेंगे.
अकेले जाने से रोकें
बड़ों की तरह बच्चे ट्रेन की एक सीट पर देर तक नहीं बैठ पाते हैं और ट्रेन चलने के कुछ देर बाद बच्चे कोच में ही इधर-उधर टहलने लगते हैं. ऐसे में बच्चों पर नजर रखें और उन्हें अकेले कंपार्टमेंट से बाहर जाने से रोकें.
ट्रेन टिकट लें
वैसे तो भारतीय रेलवे में चार साल तक के बच्चे बिना टिकट के ट्रैवल कर सकते हैं. लेकिन अगर आपका बच्चा चार साल से बड़ा है, तो ट्रेन में सफर करने से पहले उसका ट्रेन टिकट लेना न भूलें. वरना यात्रा के दौरान आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: बच्चों के लिए खेलना क्यों है जरूरी? जानें खेलने-कूदने के फायदे
जरूरी चीजें रखें
सफर पर जाने से पहले बच्चों के खाने-पीने की सभी चीजों को जरूर रख लें. साथ ही ट्रेन में भी बच्चों को समय-समय पर कुछ खाने के लिए देते रहें. इसके अलावा सफर में बच्चों की तबीयत का खास ख्याल रखने के लिए सर्दी-जुकाम जैसी कॉमन दवाईयां रखना न भूलें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Child Care, Lifestyle, Parenting