पेरेंट्स टीचर मीटिंग के दौरान बच्चों को डांट या फटकार लगाने से बचें. (Image-Canva)
Parents Teacher Meeting Tips: बच्चों के स्कूल में हर महीने पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया जाता है. खासकर एग्जाम्स के बाद स्कूलों में पेरेंट्स टीचर मीटिंग होना काफी आम बात है. हालांकि कई बार बच्चे पेरेंट्स टीचर मीटिंग (Parents teacher meeting) में माता-पिता को ले जाने से कतराने लग जाते हैं. ऐसे में आप कुछ आसान टिप्स फॉलो कर सकते हैं. जिससे बच्चा खुशी-खुशी आपको स्कूल ले जाने के लिए तैयार हो जाएगा.
पेरेंट्स टीचर मीटिंग में अध्यापक अक्सर माता-पिता से बच्चों की प्रोग्रेस रिपोर्ट शेयर करते हैं. ऐसे में बच्चे टीचर की शिकायत और पेरेंट्स की फटकार से डर जाते हैं. जिसके चलते बच्चे माता-पिता को पेरेंट्स टीचर मीटिंग में ले जाने से इंकार कर देते हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं बच्चों को कन्वेंस करने के कुछ टिप्स, जिसकी मदद से आप बच्चों के साथ खुशी-खुशी पेरेंट्स टीचर मीटिंग में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बच्चों के बेतुके सवालों से हैं परेशान, बिना गुस्सा हुए ऐसे दें स्मार्ट जवाब
गुस्सा करने से बचें
स्कूल में बच्चों की शिकायतें सुनकर पेरेंट्स अक्सर आगबबूला हो जाते हैं और वहीं सब के सामने बच्चों को खरी-खोटी सुनाना शुरु कर देते हैं. जिसके बाद क्लास के दूसरे बच्चे डेली उनका मजाक उड़ाते हैं. ऐसे में बच्चे पेरेंट्स टीचर मीटिंग के बारे में माता-पिता को भनक भी नहीं लगने देते हैं. इसलिए मीटिंग से पहले बच्चों को प्यार से समझाएं और उन्हें यकीन दिलवाने की कोशिश करें कि आप स्कूल में बच्चों पर गुस्सा नहीं करेंगे. इससे बच्चे आपको साथ में स्कूल ले जाने से बिल्कुल एतराज नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें: आपके बच्चे का भी तेजी से बढ़ रहा वजन, फॉलो करें 5 आसान टिप्स, वेट होगा कंट्रो
प्रोत्साहित करने की कोशिश करे
स्कूल में बच्चों की शिकायतें सुनने के बाद फटकार लगाने से बच्चे डिमोटिवेटेड हो सकते हैं. ऐसे में बच्चों को मीटिंग के सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान देने की सलाह दें. साथ ही टीचर के द्वारा दिए गए फीडबैक पर नजर डालकर बच्चों को सुधार करने के लिए कहें. इससे बच्चे पेरेंट्स टीचर मीटिंग को लेकर नर्वस नहीं होंगे और हमेशा आपके साथ ही मीटिंग में जाना पसंद करेंगे.
टीचर से ना करें शिकायत
पेरेंट्स टीचर मीटिंग से पहले ज्यादातर माता-पिता बच्चों की बुरी आदतों के बारे में टीचर को बताने की धमकी देते हैं. जिससे बच्चा डर जाता है और पेरेंट्स के साथ स्कूल जाने से मना कर देता है. ऐसा नहीं करना चाहिए. टीचर के आगे बच्चों की शिकायत करने से बचें. खासकर बच्चों की बुरी आदतों को टीचर से बिल्कुल शेयर ना करें. इससे बच्चा पेरेंट्स के साथ स्कूल जाने में कंफर्टेबल महसूस करेगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Parenting, Parenting tips
PHOTOS: फ्लाइट में नहीं बैठ सका शख्स, तो खेत में बना डाला ’हवाई जहाज’ वाला घर, अब देखने उमड़ती है भीड़
साउथ की रीमेक में हमेशा नहीं बजा अजय देवगन का 'डंका', Unlucky रहीं तमिल फिल्में! अब 'भोला' पर 'सिंघम' का भरोसा
'हिटमैन' शर्मा के ये फोटोज देख आप भी कहेंगे एक्टर क्यों नहीं बने भाई, साले साहब की शादी में ग्रीन कुर्ता में ढाया कहर