होम /न्यूज /जीवन शैली /बिजनेस ट्रिप के कारण नहीं निकाल पाते बच्चों के लिए समय? रिश्ता मजबूत बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

बिजनेस ट्रिप के कारण नहीं निकाल पाते बच्चों के लिए समय? रिश्ता मजबूत बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

हर रोज समय निकाल कर बच्चों से उनके डेली रूटीन और पढ़ाई के बारे में पूछना न भूलें-Image/Canva

हर रोज समय निकाल कर बच्चों से उनके डेली रूटीन और पढ़ाई के बारे में पूछना न भूलें-Image/Canva

कई बार बिजनेस टूर के कारण पैरेंट्स को घर से दूर जाना पड़ता है. ऐसे में माता-पिता और बच्चों के बीच में दूरियां आना भी स् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बिजनेस टूर पर जाने से पहले बच्चों को जरूर बताएं.
ट्रिप की पैकिंग करते समय बच्चों की मदद मांग सकते हैं.

Parenting tips: आमतौर पर सभी पैरेंट्स अपना ज्यादा से ज्यादा समय बच्चों के साथ बिताना पसंद करते हैं. हालांकि कई बार बिजी लाइफस्टाइल और ऑफिस के चलते पैरेंट्स बच्चों के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं. वहीं कुछ लोग बिजनेस के सिलसिले में ज्यादातर टूर पर ही रहते हैं. ऐसे में पैरेंट्स और बच्चों का मिलना बमुश्किल से ही हो पाता है. लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ तरीकों की मदद से बच्चों के साथ अपनी बॉन्डिंग को स्ट्रॉन्ग (Strong bonding) बना सकते हैं.

वैसे तो प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करना अपने आप में काफी चैलेंजिंग टास्क होता है. वहीं कुछ पेरेंट्स को काम के कारण घर पर रहने का मौका कम ही मिल पाता है. जिसके चलते पैरेंट्स और बच्चों का रिश्ता भी मजबूत नहीं बन पाता है. हालांकि पैरेंट्स अगर चाहें तो थोड़ी कोशिश कर इस परेशानी को दूर कर सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं दूर रहकर भी बच्चों से बेहतर रिश्ते बनाने के कुछ तरीके.

बच्चों को जानकारी दें

बच्चों को बिना बताये टूर पर न जायें. अगर टूर का प्लान काफी दिन पहले बना है, तो कुछ दिन पहले ही बच्चों को इस बारे में बताएं, जिससे वो खुद को इसके लिए तैयार कर सकें. लेकिन अगर आपका टूर अचानक बना है, तो टूर पर निकलने से कम से कम एक दिन पहले बच्चों को इसकी जानकारी दे दें. साथ ही टूर पर जाने की बात आप खुद जाकर बच्चों को बताएं और उन्हें जल्दी वापस आने का अश्वासन दें. जिससे बच्चों के साथ आपका रिश्ता मजबूत बनेगा.

ये भी पढ़ें: बच्चों का आईक्यू लेवल बूस्ट करने के लिए आजमाएं ये टिप्स

बच्चों को समझाएं

बच्चे काफी मासूम होते हैं. ऐसे में उन्हें बिजनेस और काम का आइडिया कम ही होता है. इसलिए टूर पर जाने से पहले बच्चों को बैठाकर समझाने का प्रयास करें. वहीं अगर बच्चा थोड़ा बड़ा है, तो आप उसे टूर की थोड़ी जानकारी भी दे सकते हैं. जिससे बच्चा आपकी मजबूरी समझेगा और आपके वापस आने का बेसब्री से इंतजार करेगा.

ट्रिप के बारे में बताएं

कई बार पैरेंट्स बच्चों को बिना बताए घर से चले जाते हैं. जिससे बच्चे खुद को पैरेंट्स से दूर कर लेते हैं. ऐसे में अपनी लाइफ में बच्चों को इंवॉल्व करना न भूलें. इसलिए ट्रिप पर जाने से पहले बच्चों को डेस्टिनेशन से लेकर खाना और उस जगह की सभी फेमस चीजों के बारे में बताएं. इससे बच्चे भी आपके टूर को लेकर एक्साइटेड रहेंगे और आपके जाने पर ज्यादा दुखी नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें: बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने के लिए आजमाएं ये तरीके, पढ़ते समय नहीं भटकेगा ध्यान

पैकिंग में हेल्प मांगे

बेशक आपको बच्चों के साथ घर पर कम समय मिलता है. लेकिन अगर आप चाहें तो इस टाइम को अच्छे से यूज करके बच्चों से अपनी बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग कर सकते हैं. ऐसे में ट्रिप की पैकिंग करते समय आप बच्चों की मदद मांग सकते हैं. इससे बच्चे न सिर्फ पैकिंग के टिप्स सीख सकेंगे बल्कि आपके साथ समय बिताना भी काफी पसंद करेंगे.

बच्चों से नजदीकी बढ़ाएं

बिजनेस टूर पर जाने के बाद काम में बिल्कुल व्यस्त न हो जाएं. लोकेशन पर पहुंचने के बाद बच्चों को नॉर्मल कॉल या वीडियो कॉल जरूर करें. इससे बच्चे खुद को आपके करीब महसूस करेंगे और आपके रिश्ते में दूरियां आने की कोई संभावना नहीं रहेगी. साथ ही हर रोज समय निकाल कर बच्चों से उनके डेली रूटीन और पढ़ाई के बारे में पूछना न भूलें.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Child Care, Lifestyle, Parenting

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें