होम /न्यूज /जीवन शैली /शैंपू करने से लेकर ऑयलिंग तक गर्मी में ऐसे करें बच्चों के बालों की खास देखभाल

शैंपू करने से लेकर ऑयलिंग तक गर्मी में ऐसे करें बच्चों के बालों की खास देखभाल

बच्चों के लिए जैतून या नारियल का तेल बेस्ट रहता है. Image/Canva

बच्चों के लिए जैतून या नारियल का तेल बेस्ट रहता है. Image/Canva

गर्मी में बच्चों की सेहत के साथ उनके बालों की भी खास देखभाल करना बहुत ज़रूरी होता है. गर्मियों में बच्चों को अक्सर स्कै ...अधिक पढ़ें

Child Hair Care Tips: गर्मी के मौसम में बच्चों की स्पेशल केयर बेहद ज़रूरी होती है. आमतौर पर माता-पिता बच्चों की डाइट से लेकर उनकी त्वचा का काफी अच्छे से ख्याल रखते हैं, मगर ज्यादातर लोग गर्मियों में बच्चों की हेयर केयर को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, जिसके चलते बच्चों को बालों से जुड़ी तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे कुछ खास टिप्स, गर्मियों में भी बच्चों के बालों की बेहतर देखभाल में मददगार साबित हो सकती हैं.

दरअसल, गर्मियों में धूल, मिट्टी और पसीने के कारण न सिर्फ बाल डैमेज होने लगते हैं, बल्कि स्कैल्प में भी इंफेक्शन, फुंसी और फोड़ों की समस्या देखने को मिलने लगती है. ऐसे में बच्चों के लिए इन सभी परेशानियों से गुजरना काफी मुश्किल हो जाता है. यहां बता रहे हैं बच्चों की स्पेशल हेयर केयर के कुछ अहम तरीके, जिसे अपनाकर आप उनके बालों को गर्मी में भी हेल्दी रख सकते हैं.

ऐसे करें बच्चों के बालों में शैंपू

गर्मियों में बच्चों के बालों को साफ करने के लिए शैंपू तो सभी करते हैं, लेकिन शैंपू करने के सही तरीके से बहुत कम लोग ही वाकिफ होते हैं. बता दें कि बच्चों के बालों पर सोडियम साइट्रेट युक्त 4.5 से 5.5 तक के पीएच लेवल वाला शैंपू यूज करना बेहतर रहता है. इसके लिए आप हर्बल शैंपू या होममेड शैंपू भी ट्राई कर सकती हैं. वहीं, परफेक्ट हेयर केयर के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार बच्चों के बालों में शैंपू करने की कोशिश करें.

ये भी पढ़ें: गर्मियों के मौसम में ऐसे करें छोटे बच्चों की देखभाल, नहीं पड़ेगा गर्मी का बुरा असर

हेयर वॉश की इन गलतियों से बचें

बच्चों के बालों को धोने के बाद इन्हें तौलिए से रगड़कर सुखाने से बचें. साथ ही बालों पर हेयर ड्रायर और हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल भूलकर भी ना करें. वहीं, गीले बालों को सुलझाने के लिए हमेशा बड़े दांत वाली कंघी की ही मदद लें. इससे बच्चों को हेयर फॉल की प्रॉब्लम नहीं होगी और बच्चों के बाल हेल्दी बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें: गर्मी से बच्चों को हाइड्रेट रखने के लिए पिलाते हैं ड्रिंक्स तो जान लें जरूरी बातें

ऐसे करें बच्चों के बालों में ऑयलिंग

बच्चों के बालों में ऑयलिंग करने से स्कैल्प हेल्दी रहता है और बालों के ग्रोथ भी तेजी से होने लगती है. सही तेल का चुनाव बच्चों के बालो का हेल्थ सीक्रेट भी बन सकता है. बच्चों के बालों में ऑयलिंग करने के लिए जैतून के तेल या नारियल के तेल को ही तवज्जो देने की कोशिश करें. बता दें कि ऑलिव ऑयल और कोकनट ऑयल बालों का मॉइश्चर मेंटेन रखकर बालों को धूप से नेचुरली प्रोटेक्ट करने में सहायक होते हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Child Care, Lifestyle, Parenting tips

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें