नवजात बच्चों की स्किन बहुत अधिक सेंसिटिव होती है. Image : Canva
How to Wash Baby Clothes : अक्सर ये देखा गया है कि न्यू बॉर्न बेबीज के कपड़ों की तैयारियां और खरीददारी उसके जन्म से पहले से ही शुरू हो जाती है. पेरेंट्स हर संभव प्रयास करते हैं कि उनके बच्चे के लिए पर्याप्त कपड़े हों जिससे बाद में कपड़ों को लेकर समस्या ना खड़ी हो जाए. लेकिन कई पेरेंट्स कपड़ों के हाइजीन को लेकर अनजान होते हैं. नवजात बच्चों को बाहरी संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी है कि उनके आसपास की जगहों और उनके कपड़ों को कॉन्टैमिनेशन से बचाया जाए और वे अच्छी तरह से साफ सुथरे हों. यही नहीं, उनकी स्किन इतनी नाजुक होती है कि हार्ड सोप से धुले कपड़ों से भी उन्हें एलर्जी आसानी से हो सकती है. तो आइए जानते हैं कि आखिर नवजात बच्चों के कपड़ों की सफाई को लेकर किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है.
प्री वॉश जरूरी
वेरीवेलफैमिली में होममेडक्लीनिंग सर्विस को ओनर ब्रैंडी विच का कहना है कि नए कपड़ों को खरीदने से पहले का इतिहास हम नहीं जानते. ऐसे में यह संभव है कि उन कपड़ों को स्टोर तक आने से पहले कई जगहों से मसलन, ट्रांसपोर्ट, फैक्ट्री, मैनुफैक्चरिंग प्रोसेस आदि से गुजारा गया होगा, इस दौरान कई तरह के कैमिकल या बैक्टीरिया के संपर्क में भी ये आए होंगे. इसलिए नए कपड़ों के इस्तेमाल से पहले भी अच्छी तरह से साफ करना बहुत ही जरूरी होता है.
ये भी पढ़ें: ऐसे करें मच्छरों से बच्चों का बचाव, सुरक्षित रखने के लिए ये सेफ्टी टिप्स करें फॉलो
किन चीजों से करें इन्हें साफ
आप इन कपड़ों को हाथ या मशीन दोनों से ही साफ कर सकते हैं. लेकिन इस्तेमाल होने वाले साबुन का चुनाव करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि ये खुशबू रहित हो, हाइपोएलर्जिक हो और डाई फ्री भी हो. इसके अलावा, आप नवजात के बच्चों को कैमिकल के संपर्क से बचाने के लिए 50 प्रतिशत पानी और 50 प्रतिशत विनेगर में कुछ देर डुबाकर रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बच्चों के साथ ट्रेन में ट्रेवल करते वक्त फॉलो करें ये टिप्स, ऐसे रखें बच्चों का ख्याल
इस तरह करें साफ
-सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि बेबीज के कपड़ों को बड़ों के कपड़ों के साथ ना साफ करें.
-इन्हें साफ करने से पहले कपड़ों पर दिए गए इंस्ट्रक्शन को जरूर पढ़ लें और उसके बाद ही साफ करें.
-इन्हें सेंसिटिव स्किन वाले माइल्ड सोप या बेबी सोप से ही साफ करें.
-कपड़ों को कम से कम दो बार पानी से जरूर खंगाल लें.
-अगर किसी तरह का दाग लगा है तो आप इसे डिश वॉश सोप से क्लीन कर सकते हैं.
-हल्के रंग के कपड़ों को डायरेक्ट धूप में डालें और गहरे रंग के कपड़ों को हवादार जगह पर सुखाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Baby Care, Cleaning, Lifestyle
किसी को डरातीं, किसी को रुलातीं, तो किसी को हैरान करती हैं, सच्ची घटनाओं पर बनीं ये 8 शानदार फिल्में
टीम इंडिया के 2 ओपनर उतरेंगे IPL 2023 में, वर्ल्ड कप टीम से हो गया पत्ता साफ! अब नहीं मिलेगा जगह
सालों से लापता हैं फिल्म 'कर्ज' के एक्टर, पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, क्या सच में पागलखाने में हैं राज किरण?