Tips For Parents : बच्चे थोड़े जिद्दी और मूडी स्वभाव के होते हैं. वह अक्सर अपनी चीजों को किसी दूसरे बच्चे के साथ शेयर नहीं करना चाहतें. अगर बच्चा कभी कभार ऐसा करता है तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर वह किसी भी समय अपनी कोई सी भी चीज शेयर नहीं करना चाहता तो ऐसे में पेरेंट्स के लिए सोचना जरूरी है, क्योंकि बच्चों में शेयरिंग की आदत डालना उनके भविष्य के लिए अच्छा है. यदि बच्चा शेयर करना सीखेगा तो वह भविष्य में एडजस्ट करना भी सीखेगा. माता पिता अपने बच्चों में शेयर करने की आदत छोटी-छोटी बातों के जरिए सिखा सकते हैं. इससे बच्चा सोशली भी एक्टिव रहेगा.
इस आदत को सिखाने के लिए सबसे बढ़िया दिन बच्चों के बर्थडे से शुरुआत करें. बच्चों से इस दिन गरीब बच्चों को खाना, ड्रेसेस बंटवाएं. इसके अलावा भी कुछ अन्य तरीके हैं जो इस प्रकार हैं-
ये भी पढ़ें: बच्चा प्यार से नहीं मानता, ऐसी शिकायत करने वाले पैरेंट्स के लिए खास टिप्स
बच्चे को सिखाएं शेयरिंग
पेरेंटिंग डॉट फर्स्ट क्राय डॉट कॉम के मुताबिक बहुत साधारण सी बात है कि एक 3 से 5 साल का बच्चा अपनी चीजों को किसी से शेयर नहीं करना चाहता. लेकिन जब माता-पिता बच्चे को शेयरिंग सिखाते हैं तो बच्चा ना केवल देना, बल्कि टीम वर्क, साथियों के साथ सहयोग जैसे सभी स्किल्स को सीखता है. इस तरह से बच्चा लोगों से घुलना मिलना, स्ट्रॉन्गनेस जैसे गुण भी सीखता है.
इसे भी पढ़ें: बच्चों की आपस में तुलना करना कितना सही? आप भी तो नहीं करते ये गलती
कैसे सिखाएं बच्चे को यह आदत
-बच्चे को सीख देने वाली कहानियां सुनाकर सिखाना.
-घर में यदि दो बच्चे हैं तो दोनों को अलग-अलग थाली देकर किसी में कुछ और किसी में कुछ कम या ज्यादा कर एक दूसरे से शेयरिंग सिखाना.
-बच्चा अगर छोटी सी चीज शेयर करता है तो उसको तारीफ करना.
-किसी एनजीओ में जाकर बच्चे से सामान बंटवाना और साथ में समझाना कि बांटने से चीज कम नहीं होती.
-यह कुछ ऐसे टिप्स हैं मुझे उनकी मदद से बच्चा शेयर करना तो सीखेगा ही साथ में उसे बच्चों के साथ रहना और टीम वर्क भी आएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lifestyle, Parenting tips
'रक्षा बंधन' का प्रमोशन कर परेशान हुए अक्षय कुमार, कहा- 'फिल्म बनाना आसान है, पर प्रमोशन बच्चे की जान ले लेते हैं'
राजस्थान के इस गांव में अनोखे अंदाज में मनाते हैं रक्षाबंधन, पेड़ों को बांधी जाती है राखी, देखें PHOTOS
PHOTOS: 'Gandi Baat' फेम एक्ट्रेस महिमा गुप्ता ने शेयर कीं बोल्ड तस्वीरें, मचाया इंटरनेट पर तहलका!