होम /न्यूज /जीवन शैली /इस उम्र के बाद बच्चों से ज़रूर करवाएं ये काम, बच्चे बनेंगे केयरिंग और सेल्फ डिपेन्डेंट

इस उम्र के बाद बच्चों से ज़रूर करवाएं ये काम, बच्चे बनेंगे केयरिंग और सेल्फ डिपेन्डेंट

बच्चों को खुद स्कूल का लंच पैक करना भी सिखाएं-Image/Canva

बच्चों को खुद स्कूल का लंच पैक करना भी सिखाएं-Image/Canva

बच्चों को बचपन में खास देखभाल की ज़रूरत होती है मगर कई बार पैरेंट्स बच्चों की हद से ज्यादा केयर करने लगते हैं, जिसके चल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सात-आठ साल की उम्र में बच्चों को उनके बाल और नाखून खुद काटना सिखाएं.
बच्चों को रूम क्लीन करने और किताबें बुक शेल्फ में रखने की सीख दें.

Child care tips: बचपन में लगभग सभी बच्चों को माता-पिता बेहद लाड-प्यार से पालते हैं. ऐसे में ज्यादातर पैरेंट्स बच्चों को सिर्फ खेल और पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह देते हैं. वहीं बच्चों के हर काम पैरेंट्स खुद कर लेते हैं. हालांकि, बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए सात-आठ साल की उम्र के बाद बच्चों को कुछ काम सिखाना ज़रूरी हो जाता है.

कई बार पैरेंट्स बच्चों को छोटा समझकर उनसे कोई काम नहीं करवाते हैं. ऐसे में बड़े होने के बाद भी बच्चे हर छोटे-बड़े काम के लिए माता-पिता या घर के अन्य सदस्यों पर निर्भर रहते हैं, इसलिए एक उम्र के बाद बच्चों को उनके पर्सनल काम खुद करने की सीख देना जरूरी हो जाता है. तो आइए जानते हैं बच्चों से करवाने वाले कुछ ज़रूरी कामों के बारे में.

हेयर और नेल कटिंग

कई बच्चे काफी बड़े होने के बाद भी बाल कटवाने और नाखूनों की कटिंग के लिए पैरेंट्स के इर्द-गिर्द चक्कर लगाते हैं. ऐसे में बच्चों को इस मामले में आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत होती है, इसलिए सात-आठ साल के बाद बच्चों को उनके बाल और नाखून खुद काटना सिखाएं.

ये भी पढ़ें: छोटे बच्चों में ये हो सकते हैं पेट दर्द के लक्षण, जानें इससे निजात दिलाने के घरेलू उपाय

कपड़ों की देखभाल

कई बच्चे स्कूल से आने के बाद यूनिफॉर्म को उतार कर फेंक देते हैं और पैरेंट्स के देने पर ही दूसरे कपड़े पहनते हैं. हालांकि यूनिफॉर्म को जगह पर रखना बेहद छोटा सा काम है. ऐसे में बच्चों को यूनिफॉर्म खुद रखना सिखाएं. साथ ही शूज, सॉक्स और बाकी कपड़ों को भी खुद रखने की सलाह दें.

शूज की सफाई

बच्चों को स्कूल जाने से पहले उनके जूते खुद पॉलिश करने की सीख दें. वहीं जूतें गंदे होने पर आप स्कूल की छुट्टी वाले दिन बच्चों को जूते साफ करने का टास्क भी दे सकते हैं. इससे बच्चों के अंदर अपनी चीजों के प्रति केयरिंग की भावना पैदा होगी और बच्चे अपनी चीजों को सहेजना शुरू कर देंगे.

ये भी पढ़ें: बच्चों की हेल्थ के लिए जरूरी है ब्रेकफास्ट, सभी पैरेंट्स को जाननी चाहिए ये बातें

टिफिन पैक करना सिखाएं

ज्यादातर बच्चे स्कूल जाते टाइम छोटे-छोटे कामों के लिए भी पैरेंट्स को बुलाते रहते हैं. ऐसे में बच्चों को सेल्फ डिपेन्डेंट बनाने के लिए उन्हें खुद सारे काम करने को कहें. साथ ही बच्चों को खुद स्कूल का लंच पैक करना भी सिखाएं. जिससे जब आप घर के अन्य कामों में बिजी रहें तो बच्चे अपना टिफिन खुद पैक कर सकें.

रूम मेंटेन करने के टिप्स दें

सात-आठ साल के बच्चों को अपना कमरा साफ करने का भी काम आना चाहिए. ऐसे मे बच्चों को रूम क्लीन करने, किताबें बुक शेल्फ में रखने और कमरे की चीजों को सही जगह पर रखने की सीख दें. इससे बच्चे अपनी चीजों की केयर करेंगे और साफ-सफाई से भी रहना सीख जाएंगे.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Child Care, Lifestyle, Parenting

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें