निक जोनस की कुकिंग के आगे क्या फेल हैं प्रियंका चोपड़ा?
News18Hindi Updated: December 2, 2019, 2:46 PM IST

निक जोनास की कुकिंग के आगे क्या फेल हैं प्रियंका चोपड़ा?
प्रियंका और निक को उनके फैंस प्यार से 'Nickyanka' कहकर बुलाते हैं. इन दोनों के लव स्टोरी किसी परी की कहानी जैसी खूबसूरत है.
- News18Hindi
- Last Updated: December 2, 2019, 2:46 PM IST
महिलाएं अब घर की चाहरदीवारी से निकलकर न केवल देश दुनिया के कोनों में अपना परचम बुलंद कर रही हैं बाकि उनके कदम अंतरिक्ष में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. पहले के समय में औरतों का कार्यक्षेत्र घर के अन्दर और रसोईघर तक सीमित माना जाता था और कमा कर घर चलाने की जिम्मेदारी मर्दों के कंधों पर होती थी. लेकिन समझदारी और सहयोग बढ़ने के साथ ही पुरुष और महिलाएं अब एक एक दूसरे के पूरक बनते जा रहे हैं. महिलाएं जहां कमाई का कुछ हिस्सा घर खर्च के लिए देती हैं तो वहीं पुरुष भी अब ये बात समझने लगे हैं कि घर और रसोई के काम में अगर वो थोड़ी हेल्प करा दें तो महिलाओं का बोझ कुछ हद तक कम हो सकता है. वहीं कुछ पुरुष ऐसे भी हैं जो अपनी पत्नी से ज्यादा कुकिंग को एन्जॉय करते हैं. बॉलीवुड के ऐसे ही एक कपल हैं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस.....
इसे भी पढ़ें: TikTok Video: बच्ची ने प्यार से डमी को सहलाया, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख कांप गई वो
प्रियंका और निक को उनके फैंस प्यार से 'Nickyanka' कहकर बुलाते हैं. इन दोनों के लव स्टोरी किसी परी की कहानी जैसी खूबसूरत है. दोनों मॉडर्न लाइफस्टाइल को फॉलो करने वाले कपल्स कई सामाजिक रूढ़ियों को दरकिनार करते हुए देखे जा सकते हैं. प्रियंका चोपड़ा जोनस ने बातचीत के दौरान पिंकविला को बताया कि उनकी और निक की खानपान की आदत कैसी है. निक और उनमें से कौन ज्यादा बेहतर खाना पकाता है और वो दिन भर में कैसा खाना पसंद करती हैं.
इसे भी पढ़ें: कोलेस्ट्रॉल होगा कंट्रोल, बस करना होगा ये एक कामप्रियंका ने बताया कि उनके पति निक उनसे ज्यादा बेहतर और स्वादिष्ट खाना बनाते हैं. उन्होंने बताया कि निक को इंडियन खाना खाने की आदत नहीं है. लेकिन वो मेरी अपेक्षा ज्यादा टेस्टी खाना बनाते हैं. हालांकि कि खाना बनाने के बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि कुकिंग के मामले में वो मुझसे बेहतर हैं.
इसे भी पढ़ें: TikTok Video: बच्ची ने प्यार से डमी को सहलाया, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख कांप गई वो
प्रियंका और निक को उनके फैंस प्यार से 'Nickyanka' कहकर बुलाते हैं. इन दोनों के लव स्टोरी किसी परी की कहानी जैसी खूबसूरत है. दोनों मॉडर्न लाइफस्टाइल को फॉलो करने वाले कपल्स कई सामाजिक रूढ़ियों को दरकिनार करते हुए देखे जा सकते हैं. प्रियंका चोपड़ा जोनस ने बातचीत के दौरान पिंकविला को बताया कि उनकी और निक की खानपान की आदत कैसी है. निक और उनमें से कौन ज्यादा बेहतर खाना पकाता है और वो दिन भर में कैसा खाना पसंद करती हैं.
इसे भी पढ़ें: कोलेस्ट्रॉल होगा कंट्रोल, बस करना होगा ये एक कामप्रियंका ने बताया कि उनके पति निक उनसे ज्यादा बेहतर और स्वादिष्ट खाना बनाते हैं. उन्होंने बताया कि निक को इंडियन खाना खाने की आदत नहीं है. लेकिन वो मेरी अपेक्षा ज्यादा टेस्टी खाना बनाते हैं. हालांकि कि खाना बनाने के बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि कुकिंग के मामले में वो मुझसे बेहतर हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ट्रेंड्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: December 2, 2019, 2:38 PM IST