Ramadan Mubarak 2019: पहला रोजा आज, इन खास तरीकों से दें मुबारकबाद

Ramadan Mubarak Wishes
Ramadan Wishes 2019: रमजान के सन्देश जिन्हें अपने दोस्तों को भेजकर आप उन्हें ख़ास अंदाज में रमजान की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: May 7, 2019, 1:28 PM IST
Ramadan Wishes 2019: इस्लाम का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में जब आप किसी को मुबारकबाद देते हैं, तो दिन और खुशनुमा हो जाता है. जो लोग रोजा रखते हैं वह सच्चे दिल से एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी को रमजान की मुबारकबाद देना चाहते हैं तो इन खास संदेशों के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1. आसमान पर नया चांद है आया,
ख़ुशी से सारा आलम है झिलमिलाया.सहर-ओ-इफ्तार की सब कर रहे तैयारी ,
दुआओं की सज रही है झांकी,
दिल की हर ख्वाहिश पूरी हो आपकी,
मुबारत को आपका रमजान.
Ramadan 2019 in India: जानिए कब शुरू होगा रमजान 2019, इस दिन दिखेगा चांद?
2. चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी
बस यही दुआ है खुदा से हमारी
आप सभी को रमजान मुबारक!

रमजान 2019 मुबारक: सहरी और इफ्तार में खाएं इस तरह खाना, नहीं लगेगी कमजोरी
3. खुशियां नसीब हो जन्नत नसीम हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
आप सभी को रमजान मुबारक!

4. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको रमादान का महीना,
ये पैग़ाम हमनें सिर्फ आपको भेजा है…
रमजान मुबारक

5. होठों पे न कभी कोई शिकवा चाहिए,
बस निगाह-ए-करम और दुआ चाहिए,
चांद तारों की तमन्ना नहीं मुझको,
आप रहें सलामत खुदा से यही खैरात चाहिए!
रमजान मुबारक
लाइफस्टाइल, खानपान, रिश्ते और धर्म से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स

1. आसमान पर नया चांद है आया,
ख़ुशी से सारा आलम है झिलमिलाया.सहर-ओ-इफ्तार की सब कर रहे तैयारी ,
दुआओं की सज रही है झांकी,
दिल की हर ख्वाहिश पूरी हो आपकी,
मुबारत को आपका रमजान.
Ramadan 2019 in India: जानिए कब शुरू होगा रमजान 2019, इस दिन दिखेगा चांद?
2. चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी
बस यही दुआ है खुदा से हमारी
आप सभी को रमजान मुबारक!

रमजान 2019 मुबारक: सहरी और इफ्तार में खाएं इस तरह खाना, नहीं लगेगी कमजोरी
3. खुशियां नसीब हो जन्नत नसीम हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
आप सभी को रमजान मुबारक!

4. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको रमादान का महीना,
ये पैग़ाम हमनें सिर्फ आपको भेजा है…
रमजान मुबारक

5. होठों पे न कभी कोई शिकवा चाहिए,
बस निगाह-ए-करम और दुआ चाहिए,
चांद तारों की तमन्ना नहीं मुझको,
आप रहें सलामत खुदा से यही खैरात चाहिए!
रमजान मुबारक
लाइफस्टाइल, खानपान, रिश्ते और धर्म से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स