रतनजोत हेयर मास्क का इस्तेमाल करके बालों को नेचुरली ब्लैक बना सकते हैं. Image-Canva
Ratanjot Benefits for Hair Care: हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने के लिए लोग पोषक तत्वों से भरपूर कई चीजों को डाइट में शामिल करते हैं. वहीं कुछ लोग खाने में रतनजोत का भी इस्तेमाल करते हैं. क्या आप जानते हैं कि खाने के साथ ही बालों पर भी रतनजोत (Ratanjot benefits) का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद होता है? जी हां, हेयर केयर में रतनजोत को शामिल करके आप बालों की कई दिक्कतों से निजात पा सकते हैं.
भारतीय आयुर्वेद में रतनजोत का नाम बेस्ट नेचुरल हर्ब्स की फेहरिस्त में शुमार है. वहीं, कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी रतनजोत का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही बालों पर भी रतनजोत का उपयोग बेहद कारगर नुस्खा साबित होता है. तो आइए जानते हैं हेयर केयर में रतनजोत का इस्तेमाल और इससे जुड़े कुछ बेहतरीन फायदों के बारे में.
सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए रतनजोत का हेयर मास्क ट्राई करना बेस्ट नुस्खा हो सकता है. इसे बनाने के लिए 2-3 चम्मच रतनजोत पाउडर में 2 चम्मच मेहंदी और थोड़ा सा सरसों का तेल डालकर मिक्स कर लें. अब इस पेस्ट को बालों पर अप्लाई करें और फिर 40 मिनट बाद साफ पानी से हेयर वॉश कर लें. बेहतर नतीजों के लिए 2-3 बार रतनजोत का हेयर मास्क ट्राई करें. इससे सफेद बालों की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी और आपके बाल नेचुरली ब्लैक दिखने लगेंगे.
ये भी पढ़ें: सर्दी में बालों के लिए बेस्ट है बादाम और शहद का मास्क, हेल्दी और बाउंसी दिखेंगे हेयर
बालों को मजबूत और चमकदार रखने के लिए आप रतनजोत हेयर ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में रतनजोत के तेल को सरसों के तेल में मिक्स कर लें. अब इस मिक्सचर को स्कैल्प पर अप्लाई करें और फिर हल्के हाथों से हेयर मसाज करें. इससे स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. वहीं आपके बाल भी नेचुरली स्ट्रांग और शाइनी नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें: हेयर केयर में ऐसे करें सरसों की खली का इस्तेमाल, बालों पर होंगे ये फायदे
रतनजोत को एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्वों का बेस्ट सोर्स माना जाता है. वहीं रतनजोत में फ्लेवोनोइड्स, नेफ्थोक्विनोन, शिकोनिन और अल्केनेस नामक पदार्थ भी भरपूर मात्रा में मौजूद रहता है.
ऐसे में बालों पर रतनजोत पाउडर और तेल का इस्तेमाल करने से आपको हेयर फॉल, डैंड्रफ और सफेद बालों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. साथ ही रतनजोत बालों को लम्बा, घना, मजबूत और चमकदार रखने में भी बेहद मददगार साबित होता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hair Beauty tips, Helthy hair tips, Lifestyle