आमरस रेसिपी (Aamras Recipe) Image/Canva
आमरस का नाम सुनते ही कई लोगों के मुंह में पानी आने लगता है. गर्मियों में बाजार में आम की बहार आते ही स्वादिष्ट आमरस की याद आ जाती है. आम एक ऐसा फल है जो स्वाद से भरपूर होने के साथ ही सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. आम से कई तरह की फू़ड डिशेस भी बनाई जाती हैं. हालांकि पारंपरिक तौर पर आमरस ही काफी पसंद किया जाता है. यही वजह है कि लगभग हर घर में आमरस बनाया जाता है. आज हम आपको आमरस बनाने की बेहद आसान विधि बताने जा रहे हैं. इस विधि का पालन कर आप झटपट आमरस तैयार कर सकते हैं.
आमरस ऐसी स्वीट डिश है जो घर के बड़ों के साथ ही बच्चों को भी काफी पसंद आती है. आपने अगर अब तक घर पर आमरस को ट्राई नहीं किया है और इस समर सीजन में घरवालों के लिए आमरस बनाना चाहते हैं तो हमारी बताई सिंपल रेसिपी को फॉलो कर सकते हैं.
आमरस बनाने के लिए सामग्री
आम पके – 1 किलो
चीनी – 1 कप (स्वादानुसार)
ठंडा दूध – ढाई कप
केसर – 1/4 टी स्पून
आइस क्यूब्स
इसे भी पढ़ें: Khas Ka Sharbat Recipe: गर्मी में ठंडक का एहसास दिलाएगा खस का शरबत, इस तरह बनाएं
आमरस बनाने की विधि
आमरस बनाने के लिए सबसे पहले पके आम लें और उनका छिलका उतार लें. उसके बाद आम के गूदे को एक बर्तन में निकालकर रख दें. इसके लिए पहले आम को दोनों हथेलियों के बीच रखकर अच्छी तरह से रोल कर सकते हैं. इसके बाद छिलके उतारकर चाकू से आम के टुकड़े किए जा सकते हैं. अब आम का गूदा मिक्सर में डालें और ऊपर से चीनी डालकर मिक्सर का ढक्कन लगाकर अच्छी तरह से पीस लें.
इसे भी पढ़ें: Dahi Lassi Recipe: दही की लस्सी 5 मिनट में बनाने का बेहद आसान तरीका
इसके बाद पेस्ट में दूध और केसर डालें और उसे एक बार और ग्राइंट करें. आप चाहें तो केसर को बाद में भी डाल सकते हैं. अब आमरस को एक बर्तन में अलग निकाल लें. अगर आमरस गाढ़ा लगे तो उसे पतला करने के लिए उसमें और भी दूध मिलाया जा सकता है. आपका आमरस बनकर तैयार हो गया है. आमरस को कुछ वक्त के लिए फ्रिज में ठंडा करने के लिए रख दें. जब आमरस सर्व करना हो तो उसमें आइस क्यूब्स डालकर भी सर्व किया जा सकता है.
.
Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!