जिन लोगों के शरीर में खून की कमी की शिकायत है, उन्हें सरसों का साग जरूर खाना चाहिए. फोटोः News18
Benefits of Sarson Ka Saag: उत्तर भारत में हर कोई ठंड का इंतजार करता है, क्योंकि सर्दी के मौसम में ही सरसों का साग और मक्के की रोटी का स्वाद मिलता है. सरसों के साग को कई तरीकों से बनाया जाता है. लोग इसे मक्खन वाली रोटी और प्याज-मिर्च के साथ बड़े चाव से खाते हैं. जो लोग इस ठंड में सरसों के साग का सेवन कर रहे हैं, उनके लिए तो ये अच्छा है ही, लेकिन जो इसे अपने घर पर नहीं बनाते उन्हें इसके फायदों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. तो आज हम आपको सरसों साग के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकार आप कहेंगे… ये तो सुपर फूड है.
पोषक तत्वों का पावरहाउस
सरसों का साग या सरसों के पौधों में ग्लूकोसाइनोलेट्स होता है, जो कैंसर विरोधी गतिविधि और डीएनए सुरक्षा के लिए जाना जाता है. गहरे हरे रंग की पत्तेदार सब्जी भी पोषक तत्वों का एक पावरहाउस है, जो फाइबर, विटामिन और आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम, पोटेशियम, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम जैसे खनिजों से भरपूर है. अपने आहार में सरसों का साग शामिल करने से मौसमी बीमारियों से लड़ने के लिए आपकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है. इससे आप हृदय रोगों, मधुमेह और कब्ज से बचे रहते हैं.
एनीमिया से ग्रसित हैं तो जरूर खाएं सरसों का साग
हेल्थ शॉट के अनुसार, यह हरी पत्तेदार सब्जी आयरन से भरपूर होती है और हीमोग्लोबिन के स्तर को बनाए रखने में मदद करती है. जब आपके शरीर में आयरन का स्तर बना रहता है, तो आपके एनीमिया की संभावना भी कम हो जाती है, इसलिए साग को अपने आहार में जरूर शामिल करें.
खाना पचाने की क्षमता में होता है सुधार
सर्दियों के दौरान हम थोड़ा सुस्त हो जाते हैं जो शरीर के मेटाबोलिज्म को धीमा कर सकता है. लेकिन सरसों का साग आपके मेटाबॉलिज्म को बनाए रखने में आपकी मदद करता है. सरसों के पत्ते खनिजों से भरपूर होते हैं जो आपके शरीर में बेहतर मेटाबोलिक एक्टिविटी को बढ़ावा देते हैं.
एनर्जी रहेगी भरपूर
कड़ाके की ठंड और सर्दियां हमारी ऊर्जा को खत्म कर देती हैं, जिससे हमारा ज्यादा कुछ करने का मन नहीं करता, लेकिन सरसों का साग आपके लिए चार्जर का काम करता है. इसका सेवन आपको हमेशा एक्टिव और फ्रेश रखता है. सरसों के साग के साथ घी, मक्खन या गुड़ मिलाना एक बेहतरीन विकल्प है.
Weight Loss Tips: मोटापा और रोग दोनों होंगे छूमंतर! खाएं ये 5 अद्भुत बेरीज
सूजन की समस्या का बेहतरीन उपाय
अगर आप वॉटर रिटेंशन या अपने शरीर में सूजन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो सरसों का साग जरूर ट्राई करिए. सरसों के पत्ते पोटेशियम से भरपूर होते हैं, जो शरीर से जल प्रतिधारण को कम करने के लिए जाने जाते हैं. इसलिए आप इसका सेवन कर खुद को इस समस्या से निजात दिला सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Eat healthy, Health tips, Lifestyle
शेयर बाजार के टॉप इन्वेस्टर्स, हर्षद मेहता के जमाने से छाप रहे हैं नोट! बाजार में चलता है सिक्का
पिता का रिश्ता बिहार से तो मां का यूपी से, बेटा बना दूसरे देश का क्रिकेट कप्तान, थक जाएंगे रिकॉर्ड गिनते-गिनते
क्रिमिनल्स के बीच खेलकर हुआ बड़ा, पाकिस्तान में जाकर मचाई तबाही, सचिन तेंदुलकर से बड़ी पारी खेल निकला आगे