होम /न्यूज /जीवन शैली /सर्दियों में वजन घटाने में मदद करेगा कॉर्न सूप, स्वाद हर कोई करेगा पसंद, सिंपल रेसिपी की मदद से बनाएं
कॉर्न सूप रेसिपी ( Corn Soup Recipe). Image-Canva

कॉर्न सूप रेसिपी ( Corn Soup Recipe). Image-Canva

सर्दियों में वजन घटाने में मदद करेगा कॉर्न सूप, स्वाद हर कोई करेगा पसंद, सिंपल रेसिपी की मदद से बनाएं

5/5
30 min.
  • प्रेप टाइम10 min
  • कुकिंग टाइम 20 min
  • सर्विंग3 लोग
  • कैलोरीज़58

    हाइलाइट्स

    सर्दियों के मौसम में कॉर्न सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है.
    फाइबर से भरपूर कॉर्न सूप वजन घटाने में मददगार हो सकता है.

    कॉर्न सूप रेसिपी ( Corn Soup Recipe): सर्दियों के मौसम में गर्मागर्म कॉर्न सूप मिल जाए तो ये अलग ही मज़ा देता है. कॉर्न सूप जितना स्वादिष्ट होता है, सेहत के लिहाज से भी उतना ही फायदेमंद होता है. कॉर्न यानी भुट्टे में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इसमें मौजूद हाई फाइबर वजन कम करने में भी मददगार होता है. इन सर्दियों में आप अगर खुद को ओवरवेट महसूस करने लगे हैं तो डेली डाइट में कॉर्न सूप को शामिल कर सकते हैं. ये टेस्टी होने के साथ ही आपके वजन को घटाने में भी मदद कर सकता है. इसे खाने से पहले या दिन में किसी भी वक्त पिया जा सकता है.

    कॉर्न सूप जितना स्वादिष्ट होता है, इसे बनाना भी उतना ही आसान है. आपने अगर अब तक कभी कॉर्न सूप को घर पर ट्राई नहीं किया है तो हमारी बताई रेसिपी की मदद से आप बेहद आसानी से कॉर्न सूप बना सकते हैं. कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर हेल्दी और टेस्टी कॉर्न सूप तैयार हो जाएगा.

    इसे भी पढ़ें: खून की कमी दूर करता है चुकंदर का जूस, बीपी, कोलेस्ट्रॉल घटाने में भी है फायदेमंद, 5 मिनट में करें तैयार

    कॉर्न सूप बनाने के लिए सामग्री
    स्वीट कॉर्न – 1 कप
    हरी प्याज कटी – 4 टेबलस्पून
    लहसुन पुत्थी बारीक कटी – 2
    गाजर बारीक कटी – 1/4 कप
    अदरक बारीक कटी – 1 इंच टुकड़ा
    बीन्स बारीक कटी – 1/4 कप
    कॉर्न फ्लोर – 1 टी स्पून
    विनेगर – 1 टी स्पून
    काली मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
    ऑलिव ऑयल – 3 टी स्पून
    नमक – स्वादानुसार

    कॉर्न सूप बनाने की विधि
    टेस्टी और हेल्दी कॉर्न सूप बनाने के लिए सबसे पहले हरी प्याज, लहसुन, अदरक, गाजर और बीन्स को बारीक-बारीक काट लें. अब एक कड़ाही में 3 चम्मच ऑलिव ऑयल डालें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. इसके बाद तेल में लहसुन और अदरक के टुकड़े डालकर भूनें. कुछ सेकंड बाद कड़ाही में हरी प्याज डालें और करछी से चलाते हुए पकाएं. अब इसमें आधा कप स्वीट कॉर्न, गाजर और बीन्स डाल दें. सभी सब्जियों को चलाते हुए कम से कम 2 मिनट तक पकाएं.

    अब बाकी बची आधा कप स्वीट कॉर्न को ब्लेंडर में डालें और उसमें 2 टेबलस्पून पानी डालकर ब्लेंड करें और कॉर्न पेस्ट तैयार कर लें. ध्यान रखें कि पेस्ट को स्मूद होने तक ब्लेंड करना है. इसके बाद पेस्ट को कड़ाही में डालें और उसे 2 मिनट तक पकाएं. फिर इसमें 3 कप पानी और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से हिलाते हुए पकाएं. सूप को 10 से 15 मिनट तक ढककर उबाल लें.

    इसे भी पढ़ें: टमाटर की खट्टी मीठी चटनी करें 10 मिनट में तैयार, खाने का बढ़ेगा स्वाद, नहीं पड़ेगी सब्जी की जरूरत

    अब एक कप में 1 टी स्पून कॉर्न फ्लोर डालें और उसमें एक चौथाई कप पानी डालकर घोल बना लें. इस घोल को कॉर्न सूप में डालकर अच्छी तरह से चलाते हुए मिला दें. अब सूप को गाढ़ा होने तक उबाल लें. ध्यान रखें कि कॉर्न फ्लोर के घोल में गांठ न रहे. इसके बाद विनेगर, 2 टेबलस्पून हरी प्याज और काली मिर्च पाउडर सूप में डालकर मिक्स कर दें और 1 मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर दें. आखिर में हरी प्याज गार्निश कर कॉर्न सूप सर्व करें.

    Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें