कोल्ड कॉफी रेसिपी- (Image-Instagram-mintsrecipes)
Creamy Cold Coffee Recipe : कॉफी कई लोगों की फेवरेट होती है. ऐसे में जहां सर्दियों के समय ज्यादातर लोग हॉट कॉफी पीना पसंद करते हैं. तो वहीं गर्मियों में कोल्ड कॉफी पीना काफी कॉमन होता है. हालांकि अगर आप गर्मियों में घर पर बाजार जैसी क्रीमी कोल्ड कॉफी (Creamy cold coffee) बनाना चाहते हैं. तो आसान वीडियो रेसिपी फॉलो करके आप 2 मिनट में टेस्टी और झागदार कॉफी तैयार कर सकते हैं.
गर्मियों में हॉट कॉफी की बजाय ज्यादातर लोग कोल्ड कॉफी पीने को तवज्जो देते हैं. मगर घर पर कोल्ड कॉफी बनाना सभी के लिए मुमकिन नहीं हो पाता है. इसलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं क्रीमी कोल्ड कॉफी बनाने की आसान रेसिपी, जिसे फॉलो करके आप चिल्ड कॉफी से खुद को मिनटों में रिफ्रेश कर सकते हैं. बता दें कि कोल्ड कॉफी की ये रेसिपी इंस्टाग्राम यूजर (@mintsrecipes ) के जरिये शेयर की गयी है.
ये भी पढ़ें: सब्जी तो सैकड़ों बार खाई होगी, इस बार नाश्ते में ट्राई करें पालक पनीर पराठा, वीडियो में देखें आसान रेसिपी
क्रीमी कोल्ड कॉफी बनाने की सामग्री
घर पर क्रीमी कोल्ड कॉफी बनाने के लिए 4-5 चम्मच कॉफी पाउडर, 12 चम्मच चीनी, 1 कप ठंडा दूध, पिघली हुई चॉकलेट और थोड़ी सी आइस क्यूब्स ले लें. आइए अब जानते हैं क्रीमी कोल्ड कॉफी बनाने की विधि.
View this post on Instagram
क्रीमी कोल्ड कॉफी बनाने की रेसिपी
क्रीमी कोल्ड कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले कॉफी पाउडर ले लें. अब कॉफी पाउडर को मिक्सचर में डालें. इसके बाद मिक्सचर जार में चीनी मिलाएं. अब कॉफी और चीनी को मिक्सचर में पीस लें. हल्का दरदरा होने के बाद मिक्सचर जार में आइस क्यूब्स एड करें और कॉफी को अच्छी तरह से ब्लेंड करें. ध्यान रहे कि कॉफी को क्रीमी होने तक ब्लेंड करते रहें. इसके बाद पिघली हुई चॉकलेट को कूप में रखकर गिलास के चारों तरफ डेकोरेट करें. अब गिलास में आइस क्यूब्स डालें.
इसके बाद गिलास में क्रीमी कॉफी एड करें. अब ऊपर से ठंडा और चिल्ड दूध डाल दें. दूध से गिलास को पूरा फिल कर लें. इससे कॉफी की क्रीम ऊपर आ जाएगी. अब मेल्टेड चॉकलेट की कूप से कॉफी को डेकोरेट कर लें. ऐसे में आप चॉकलेट को जिग जैग तरीके से हार्ट शेप में सजा सकते हैं. अब इसके ऊपर से हल्का सा कॉफी पाउडर स्प्रे कर लें. बस आपकी क्रीमी कोल्ड कॉफी तैयार है. चिलचिलाती गर्मी में रेस्त्रां जैसी ठंडी-ठंडी कॉफी पीकर आप खुद को कूल और रिफ्रेश रख सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle