होम /न्यूज /जीवन शैली /आंखों की रोशनी बढ़ाता है गाजर का रायता, डाइजेशन भी करता है दुरुस्त, 10 मिनट में कर सकते हैं तैयार
गाजर का रायता रेसिपी (Carrot Raita Recipe).

गाजर का रायता रेसिपी (Carrot Raita Recipe).

आंखों की रोशनी बढ़ाता है गाजर का रायता, डाइजेशन भी करता है दुरुस्त, 10 मिनट में कर सकते हैं तैयार

5/5
15 min.
  • प्रेप टाइम10 min
  • कुकिंग टाइम 5 min
  • सर्विंग2 लोग
  • कैलोरीज़94

    हाइलाइट्स

    पोषक तत्वों से भरपूर गाजर डाइजेशन को भी बेहतर करती है.
    गाजर का रायता टेस्टी होने के साथ ही काफी हेल्दी भी होता है.

    गाजर का रायता रेसिपी (Carrot Raita Recipe): पोषक तत्वों से भरपूर गाजर से बनने वाला रायता खाने का स्वाद तो बढ़ाता ही है साथ ही सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. फाइबर रिच गाजर का रायता डाइजेशन बेहतर करने में भी मदद करता है. इसका सेवन आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी मददगार होता है. आपने गाजर का हलवा तो कई बार खाया होगा लेकिन अगर गाजर का रायता (Gajar Ka Raita) ट्राई नहीं किया है तो हमारी बताई विधि की मदद से आप बेहद आसानी से इस रेसिपी को तैयार कर सकते हैं. बदलते मौसम के दौरान इम्यूनिटी बूस्ट करने में भी गाजर का रायता मदद करेगा.

    गाजर का रायता बनाना काफी आसान है और ये मिनटों में ही तैयार हो जाता है. गाजर का रायता लंच या डिनर का स्वाद बढ़ाने वाला होता है. गाजर रायता बनाने के लिए दही के साथ मूंगफली का भी प्रयोग किया जाता है. आइए जानते हैं टेस्टी एंड हेल्दी गाजर का रायता बनाने की रेसिपी.

    इसे भी पढ़ें: डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद करती है अंजीर खीर, डाइजेशन भी होता है बेहतर, आसान तरीके से बनाएं

    गाजर का रायता बनाने के लिए सामग्री
    गाजर कद्दूकस – 1 कप
    दही – 1 कप
    जीरा – 1 टी स्पून
    जीरा पाउडर – 1/2 टी स्पून
    लहसुन बारीक कटा – 2 टी स्पून
    हींग – 1 चुटकी
    काली मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
    पुदीना पत्ते – 1 टेबलस्पून
    हरी धनिया पत्ती – 1 टेबलस्पून
    हरी मिर्च – 1
    काला नमक – 1/2 टी स्पून
    तेल – 1/2 टी स्पून

    इसे भी पढ़ें: फाइबर रिच रागी हलवा शुगर भी करता है कंट्रोल, स्वाद में है लाजवाब, फटाफट सीख लें बनाने का तरीका

    गाजर का रायता बनाने की विधि
    गाजर का रायता बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को धोकर साफ कर लें, इसके बाद उन्हें कद्दूकस कर लें. अब एक बड़ी मिक्सिंग बाउल लें और उसमें दही डाल दें. इसके बाद दही में जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर और थोड़ा सा काला नमक डालकर मिक्स कर दें. अब दही में एक चौथाई कप पानी डालें और मथनी की मदद से अच्छे से दही को ब्लेंड कर लें. इसके बाद दही में हरी धनिया पत्ती, बारीक कटी हरी मिर्च और कद्दूकस गाजर डालकर मिलाएं.

    अब रायते में तड़का लगाने की प्रक्रिया शुरू करें. इसके लिए एक छोटी सी कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. तेल गर्म होने के बाद उसमें जीरा, लहसुन और हींग डालकर कुछ देर तक भूनें. जब लहसुन का रंग हल्का भूरा हो जाए तो उसे गाजर के रायते में डालकर मिलाएं. इसके बाद रायते को कुछ देर के लिए ठंडा होने फ्रिज में रख दें. स्वाद से भरपूर गाजर का रास्ता सर्व करने के लिए तैयार है. इसे रोटी या पराठे के साथ परोस सकते हैं.

    Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें