चुकंदर का जूस (Beetroot Juice). Image-Canva
How to Make Beetroot Juice: बीटरूट यानी चुकंदर सलाद के रूप में खाने पर जितना फायदेमंद होता है, उससे ज्यादा लाभ चुकंदर का जूस बनाकर पीने में मिल सकता है. चुकंदर में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो कि हमारे शरीर को कई बीमरियों से लड़ने में मदद करते हैं. इसके साथ ही अगर इसका नियमित सेवन किया जाए तो चुकंदर हेल्दी और फिट रखने में काफी मदद कर सकता है. चुकंदर खून बढ़ाने के साथ ही शुगर, बीपी को कंट्रोल करने में मदद करता है. इसके साथ ही चुकंदर जूस का सेवन कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मददगार होता है.
आप अगर दिन की हेल्दी शुरुआत करना चाहते हैं तो चुकंदर जूस से बढ़िया विकल्प नहीं हो सकता है. चुकंदर जूस बनाने के लिए चुकंदर के अलावा सेबफल, गाजर, टमाटर का भी प्रयोग किया जा सकता है. ये फल जूस की पौष्टिकता बढ़ाने में काफी मददगार साबित होंगे. आइए जानते हैं 5 मिनट में चुकंदर का जूस बनाने का बेहद आसान तरीका.
इसे भी पढ़ें: होम पार्टी के लिए परफेक्ट स्टार्टर है अमृतसरी पनीर टिक्का, चटपटा स्वाद रहेगा याद, सिंपल रेसिपी करें फॉलो
चुकंदर का जूस बनाने के लिए सामग्री
चुकंदर – 1
सेबफल – 1/2
टमाटर – 1
गाजर – 1
अदरक टुकड़ा – 1/2 इंच
भुना जीरा – 1/4 टी स्पून
चाट मसाला – 1/2 टी स्पून
काला नमक – 1/4 टी स्पून
सादा नमक – स्वादानुसार
इसे भी पढ़ें: ब्रेकफास्ट में बनाएं महाराष्ट्रीयन स्टाइल थालीपीठ, चटपटा स्वाद हर कोई करेगा पसंद, सिंपल रेसिपी करें ट्राई
चुकंदर का जूस बनाने की विधि
दिन की हेल्दी शुरुआत करने के लिए चुकंदर का जूस बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले चुकंदर समेत सारी फल सब्जियों को धो लें. इसके बाद चुकंदर लें और उसे छीलकर छोटे-छोटे टुकड़े काट लें. इसके बाद टमाटर, गाजर, सेबफल, अदरक के भी टुकड़े कर लें. अब मिक्सर जार लें और उसमें चुकंदर समेत सभी काटे हुए फल डाल दें. इसके बाद भुना जीरा, काला नमक, स्वादानुसार सफेद नमक और डेढ़ गिलास पानी डाल दें.
इसके बाद मिक्सर जार का ढक्कन बंद कर दें और उसे तीन-चार बार ग्राइंड करते हुए सभी सामग्रियों को पीस लें. जब सारी चीजें अच्छी तरह से ब्लेंड हो जाएं तो जार एक बर्तन में छन्नी लगाएं और उसमें चुकंदर जूस को डालकर छान लें. छन्नी को दबाते हुए जूस पूरा निकाल लें और मोटा गूदा अलग कर दें. इसके बाद चुकंदर जूस को सर्विंग गिलास में डाल दें और ऊपर से थोड़ा सा चाट मसाला छिड़क दें. टेस्टी और हेल्दी चुकंदर का जूस बनकर तैयार हो चुका है. इसे पीकर दिन की हेल्दी शुरुआत की जा सकती है.
.
Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle
जब शत्रुघ्न सिन्हा के हाथ से निकली 2 बड़ी फिल्में, रिलीज के साथ हुई ब्लॉकबस्टर, और बॉलीवुड को मिला नया सुपरस्टार
अधूरी सुहागरात की खौफनाक कहानी! दुल्हन के 'लाल जोडे़' के पीछे की कहानी सुनकर सहम जाएंगे
शबाना आजमी-जावेद अख्तर की खूब होती थी लड़ाई, करना चाहते थे एक-दूसरे का खून, क्यों चूर-चूर हुआ एक्ट्रेस का सपना