फ्राइड अनियन रिंग्स (Fried onion rings)
फ्राइड अनियन रिंग्स रेसिपी (Fried Onion Rings Recipe): ज्यादातर लोग वीकेंड पर दोस्तों से मिलने, घूमने या पार्टी करने का प्लान बनाते हैं. आप चाहें पार्टी एनिमल हों या इस वीकेंड किसी खास शख्स के साथ वक्त बिताना चाहते हों, आप घर पर ही स्नैक्स तैयार कर सकते हैं. जिसे आप पार्टी स्नैक्स के तौर पर सर्व कर सकते हैं. आप घर पर आसानी से फ्राइड अनियन रिंग्स बना सकते हैं.
फ्राइड अनियन रिंग्स को बनाना बहुत आसान है. सोबर पार्टीज़ में आप इसे कोल्ड ड्रिंक के साथ सर्व कर सकते हैं. इसके साथ आप सालसा डिप भी रखें. ये बच्चों को और बड़ों, सभी को बहुत पसंद आती है. आप इसके ऊपर मेल्टेड चीज़ डाल सकते हैं. इसके अलावा आप इसके ऊपर चाट मसाला भी डाल सकते हैं. आइए, जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका…
यह भी पढ़ें- Breakfast Recipe: फेमस स्ट्रीट फूड मसाला पाव को इस रेसिपी की मदद से आसानी से करें तैयार
फ्राइड अनियन रिंग्स बनाने के लिए सबसे पहले प्याज़ को छील कर ¼ इंच मोटे और रिंग्स के आकार में काट लें. अब सारी रिंग्स को अलग कर लें और आधे घंटे के लिए ठंडे पानी में भिगो दें.
अब अनियन रिंग्स को पानी में से निकालें और अच्छे से सुखा लें. अब अंडे का सफेद भाग ले और प्याज़ की रिंग्स लें. इन्हें तलने के लिए मैदा, बेकिंग सोडा और नमक लें और अच्छे से मिला लें. इस मिश्रण में आप लाल मिर्च और चाट मसाला भी डाल सकते हैं. सभी रिंग्स को मिश्रण में डालकर डिप कर लें. इसके बाद पैन में तेल गर्म करें और रिंग्स को क्रीस्पीहोने तक फ्राई कर लें.
यह भी पढ़ें- Breakfast Recipe: ब्रेकफास्ट में बनाएं फाइबर से भरपूर रवा उपमा, इस सिंपल रेसिपी को करें ट्राई
इस डिश को आप हाउस पार्टी के लिए ज़रूर बनाएं. यकीनन ये सभी को बहुत पसंद आएगी. इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा. इसके साथ कैचअप और डिप भी सर्व करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Famous Recipes, Food, Food Recipe, Lifestyle