चिली चीज़ नान रेसिपी (Chili Cheese Naan Recipe).
चिली चीज़ नान रेसिपी (Chili Cheese Naan Recipe): होटल में परोसी जाने वाली चिली चीज़ नान का स्वाद काफी पसंद किया जाता है. जो इसे एक बार खा लेता है उसे इसका स्वाद भुलाए नहीं भूलता है. चिली चीज नान लंच या डिनर का जायका बदलने वाला फूड है. आपके घर अगर कोई खास गेस्ट आया हुआ है और आप उन्हें स्पेशल लंच या डिनर सर्व करना चाहते हैं तो रोटी या पराठे की बजाय होटल स्टाइल चिली चीज़ नान को परोस सकते हैं. पनीर की सब्जी के साथ चिली चीज़ नान का मज़ा खाने वाले को अलग ही मज़ा देने के लिए काफी है.
चिली चीज़ नान को आप घर पर भी आसानी से बना सकते हैं. इस नान का स्वाद बड़ों के साथ बच्चों को भी काफी पसंद आएगा. इसके अलावा रूटीन खाने के अलावा उन्हें नए ज़ायके को ट्राई करने का भी मौका मिलेगा. अगर आप चिली चीज़ नान बनाना नहीं जानते हैं तो हमारी बताई रेसिपी फॉलो कर इसे तैयार कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में वजन घटाने में मदद करेगा कॉर्न सूप, स्वाद हर कोई करेगा पसंद, सिंपल रेसिपी की मदद से बनाएं
चिली चीज़ नान बनाने के लिए सामग्री
मैदा – 1 कप
दही – 1/2 कप
चीज़ – 1 कप
ग्रीन चिली – 2 टी स्पून
अदरक – 2 टी स्पून
काले तिल – 2 टी स्पून
प्याज़ – 1/2
हरी धनिया पत्ती – 3-4 टेबलस्पून
बेकिंग पाउडर – 1/2 टी स्पून
बेकिंग सोडा – 1/2 टी स्पून
चीनी – 2 टी स्पून
देसी घी – 4 टी स्पून
नमक – स्वादानुसार
चिली चीज़ नान बनाने की विधि
स्वाद से भरी चिली चीज़ नान बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ी मिक्सिंग बाउल में दही डाल दें. इसके बाद दही में चीनी, बेकिंग सोडा, चुटकीभर नमक और बेकिंग मिला दें. अब चम्मच की मदद से दही को अच्छी तरह से फेंट लें. इसके बाद फेंटे हुए दही में मैदा डाल दें और उसमें मिक्स कर दें. इसके बाद जरूरत के मुताबिक गरम पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें और आटा गूंथ लें. इसके बाद 2 घंटे के लिए आटे को ढककर अलग रख दें.
अब एक दूसरी बाउल लें और उसमें कद्दूकस चीज़, अदरक, बारीक कटी प्याज और कटी हरी मिर्च डालकर सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाएं. फिर इसमें स्वादानुसार नमक डाल दें. अब मैदे का आटा लें और उसकी समान अनुपात में लोइयां तैयार कर लें. इसके बाद एक लोई लें और उसे रोटी जैसा बेल लें. इसके बाद रोटी के बीच में तैयार की गई स्टफिंग चम्मच की मदद से रख दें. अब स्टफिंग को चारों तरफ से बंद कर दें.
इसे भी पढ़ें: स्वाद में लाजवाब है पोषण से भरपूर रागी चीला, वजन घटाने में भी है मददगार, मिनटों में ऐसे करें तैयार
नान को बेलने से पहले उसके ऊपर हरी धनिया पत्ती और थोड़े से काली तिल के दानें डालें और फिर उसे बेल लें. अब एक नॉनस्टिक पैन/तवा लें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. तवा जब गर्म हो जाए तो उस पर थोड़ा सा पानी छिटकें और नान के भी एक तरफ पानी लगा दें और पानी वाली साइड को तवे पर डालकर सेकें. कुछ देर तक नान को सेकने के बाद तवे समेट पलटाएं और गैस की सीधी आंच पर सेंके. जब नान अच्छे से सिक जाए तो तवे पर से नान निकाल लें. इसी तरह सारी चिली चीज़ नान तैयार कर लें. इन्हें लंच या डिनर में सर्व करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle
PHOTOS: गोठड़ा माता ने की भविष्यवाणी, कहा- उठापटक होगी, लेकिन नहीं बदलेगा प्रदेश का राजा, किसानों को फायदा
PHOTOS: त्रासदी की कहानी बयां करती हैं बेलेश्वर महादेव मंदिर की ये तस्वीरें, चारों तरफ फैली हादसे की निशानी
बॉलीवुड में सुपरहिट, पर भोजपुरी सिनेमा में फ्लॉप रहीं सलमान खान की ये टॉप हीरोइनें, अब पर्दे से गायब!