कीटो उपमा (Keto Upma)
कीटो उपमा रेसिपी (Keto Upma Recipe): कई लोग फिटनेस फ्रीक होते हैं. नियमित योग-व्यायाम करने के साथ हेल्दी खाने का सेवन करने उनकी आदत में शामिल होता है. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं या आज आप डिनर में कुछ हेल्दी खाना चाहते या आपको हेवी डिनर करने का मन नहीं है तो आप फटाफट कीटो उपमा बना सकते हैं.
कीटो उपमा बनाने में बहुत आसान होता है. इसमें ढेर सारी सब्जियों को डाला जा सकता है. इसकी अच्छी बात ये है कि हेल्दी होने के साथ-साथ ये टेस्टी भी लगता है. जानिए, इसे बनाने का सबसे आसान तरीका.
यह भी ट्राई करें- घर पर बनाएं मार्केट जैसा 5 फ्लेवर वाला गोलगप्पे का पानी
कीटो उपमा बनाने के लिए गोभी या ब्रोकली को मिक्सी में पीस लें. पेस्ट न बनाएं. आप इसमें प्याज, रेड और येलो शिमला मिर्च, गाजर और मटर भी डाल सकते हो. अब एक पैन में तेल डालें. इसमें करी पत्ता और राई डाल दें. अब इसमें बारीक कटी हरी मिर्च और अदरक डाल कर भूनें.
इसमें हरी प्याज भी डाल सकते हैं. इसमें पिसी हुई गोभी या ब्रोकली डालें और धीमी आंच पर पकाएं. इसमें मिर्च पाउडर, चाट मसाला और नमक डाल कर अच्छे से मिक्स करें.
यह भी ट्राई करें- स्वाद का सफ़रनामा: शुरुआत में घोड़ो को खिलाई जाती थी कुलथी, जानें इस दाल से जुड़ी रोचक बातें
अब इसमें भूनी हुई मूंगफली और बारीक कटा हरा धनिया भी डाल सकते हैं. इसे गर्म-गर्म सर्व करें. इसके साथ आप हरे धनिये की चटनी या दही भी खा सकते हैं. कई लोग इसमें भुनी हुई सूजी या रवा भी डालते हैं. आप इसके साथ मिक्स वेज रायता भी खा सकते हैं. इसे बहुत आसानी से और जल्दी बनाया जा सकता है. अगर आप हेल्थ एंड फिटनेस फ्रीक हैं तो आपको ये डिश बहुत पसंद आएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Famous Recipes, Food, Food Recipe, Lifestyle