लौकी कोफ्ता रेसिपी (Lauki Kofta Recipe): ज्यादातर लोग लौकी का नाम सुनकर नाक सिकोड़ लेते हैं और तुरंत खाने से मना कर देते हैं लेकिन लौकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. अगर आप बच्चों को या घर के उन सदस्यों को लौकी खिलाना चाहते हैं जिन्हें ये पसंद नहीं तो आज आप डिनर में लौकी के कोफ्ते बना सकते हैं. यकीनन वो इस डिश को मांग-मांग कर खाएंगे.
लौकी के कोफ्ते आप चावल या रोटी के साथ सर्व कर सकते हैं. इस डिश को बनाना भी आसान है. जानिए, इसकी रेसिपी
यह भी ट्राई करें- Lauki Paratha Recipe: वजन घटाने में मददगार है लौकी का पराठा, इस तरह बनाएं
लौकी के कोफ्ते बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को धो लें और छील लें. छीलने के बाद फिर से धोएं और एक बर्तन में कद्दूकस करें. इसमें बारीक कटी हरी मिर्च डालें. अदरक का पेस्ट, आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, आधा चम्मच धनिया पाउडर, 1 चम्मच हरा धनिया, आधा चम्मच चाट मसाला, बेसन और नमक डाल कर मिला लें. इस मिश्रण को 5-7 मिनट के लिए ढक कर रख दें. तब तक तरी के लिए बारीक टमाटर, हरी मिर्च और प्याज काट लें.
यह भी बनाएं- Shahi Bhindi Recipe: इस आसान तरीके से बनाएं शाही भिंडी, डिनर का बढ़ जाएगा स्वाद
अब एक पैन या कड़ाही लें और उसमें तेल डाल कर गर्म करें. इसमें चम्मच की मदद से या हाथ से कोफ्ते का मिश्रण थोड़ा-थोड़ा डालें और पकौड़ियां तैयार कर लें. इसके बाद एक कड़ाही में थोड़ा सा तेल डालें. इसमें हींग, जीरा और तेजपत्ता डाल कर भूनें. इसमें प्याज और हरी मिर्च डाल कर भून लें. जब प्याज गोल्डन ब्राउन हो जाए, तब इसमें टमाटर डाल कर भूनें और पकने दें. आप इसमें फेंट कर दही डाल सकते हैं. इससे टेक्सचर और टेस्ट अच्छा आता है लेकिन फिर टमाटर कम ही डालें.
इसमें हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर और चाट मसाला डाल दें. ग्रेवी को गाढ़ा होने दें. इसमें आप दूध या मलाई भी डाल सकते हैं. अब इसमें लौकी की पकौड़ियां यानी कोफ्ते डालें और 2-3 मिनट तक पकने दें. इसके ऊपर गरम मसाला डालें और बारीक धनिया भी डालें. अब इसे चावल या रोटी के साथ सर्व करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle