Advertisement

गर्मागर्म पनीर-बेसन चीला देखकर मुंह से निकलेगा वाह! स्वाद की तारीफ करते नहीं थकेंगे, 10 मिनट में ऐसे बनाएं

Last Updated:

Paneer Besan Cheela Recipe: मानसून के दौरान कुछ चटपटा खाने का मन सभी का करता है. आप भी अगर कुछ टेस्टी डिश से दिन की शुरुआत करना चाहते हैं तो पनीर और बेसन से बना चीला एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. इसका लाजवाब स्वाद आपको तारीफ करने पर मजबूर कर देगा.

गर्मागर्म पनीर-बेसन चीला देखकर मुंह से निकलेगा वाह! तारीफ करते नहीं थकेंगे लोगपनीर-बेसन चीला (Paneer Besan Cheela). Image-Canva
पनीर-बेसन चीला रेसिपी (Paneer Besan Cheela Recipe): बारिश के मौसम में अगर सुबह के नाश्ते में गर्मागर्म पनीर-बेसन से बना चीला मिल जाए तो मुंह में पानी आना लाजमी है. ज्यादातर घरों में सुबह नाश्ता किया जाता है. घर की महिलाओ के लिए सबसे बड़ी मुश्किल हर बार टेस्टी डिश बनाने की होती है. खासतौर पर मानसून में तो रोज ही कुछ न कुछ चटपटा और टेस्टी खाने का मन होता है. ऐसे में आप सभी की पसंद का पनीर-बेसन चीला रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. स्वाद से भरपूर पनीर-बेसन चीला बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को पसंद आएगा.
पनीर-बेसन चीला जितना स्वादिष्ट है, इसे बनाना भी उतना ही आसान है. सुबह की भागदौड़ के बीच कम वक्त में ही पनीर-बेसन चीला को तैयार किया जा सकता है. आपने अगर कभी इस रेसिपी को ट्राई नहीं किया है तो हमारी बताई विधि की मदद से इसे बेहद आसानी से बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: साबूदाना भिगोने का नहीं है वक्त? इस तरीके से 10 मिनट में बनाएं साबूदाना खिचड़ी, हर कोई करेगा तारीफ

पनीर-बेसन चीला बनाने के लिए सामग्री
बेसन – 2 कप
पनीर कसा हुआ – 2 कप
अजवाइन – 1/2 टी स्पून
चाट मसाला – 1 टी स्पून
हरी मिर्च – 3-4
हरा धनिया कटा – 2-3 टेबलस्पून
तेल – जरूरत के मुताबिक
नमक – स्वादानुसार
पनीर-बेसन चीला बनाने की विधि
ब्रेकफास्ट में पनीर-बेसन चीला बनाने के लिए सबसे पहले एक गहरे तले वाला बर्तन लें और उसमें बेसन छान लें. इसके बाद एक अन्य बाउल में पनीर को कद्दूकस कर अलग रख दें. अब बेसन में हरी मिर्च और हरी धनिया पत्ती के बारीक टुकड़े काटकर डाल दें और मिला दें. इसके बाद बेसन में अजवाइन, चाट मसाला और थोड़ा सा नमक डालकर मिलाते हुए थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर घोल तैयार कर लें. ध्यान रखें कि घोल बहुत ज्यादा गाढ़ा या पतला न हो.
अब एक नॉनस्टिक पैन/तवा मीडियम आंच पर गर्म करें. जब तवा गर्म हो जाए तो उस पर थोड़ा सा तेल डालकर चारों ओर फैला लें. अब एक कटोरी में बेसन का घोल लें और उसे तवे के बीच में डालकर गोल-गोल करते हुए चारों ओर फैलाकर चीला बनाएं. कुछ देर तक चीले को सेकने के बाद उसके ऊपर कद्दूकस किया पनीर चारों और छिड़क दें. इसे चम्मच की मदद से चीले पर अच्छी तरह से दबाएं.
इसके बाद चीले के चारों किनारों पर तेल डालकर सेंके. कुछ देर बाद चीला पलटें और दूसरी तरफ भी तेल लगाकर क्रिस्पी और सुनहरा होने तक सेक लें. इसके बाद चीला एक प्लेट में निकाल लें. इसी तरह बेसन के सारे घोल के चीले तैयार कर लें. टेस्टी पनीर-बेसन चीला नाश्ते के लिए तैयार हो चुका है. इसे हरी चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.

About the Author

नीरज व्यास
नीरज हिंदी पत्रकारिता में मास्टर डिग्री होल्डर हैं. इन्होंने EMRC इंदौर से जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 13 सालों से काम कर रहे हैं. न्यूज 18 हिंदी में अगस्त 2021 से लाइफस्टाइल वर्टि...और पढ़ें
नीरज हिंदी पत्रकारिता में मास्टर डिग्री होल्डर हैं. इन्होंने EMRC इंदौर से जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 13 सालों से काम कर रहे हैं. न्यूज 18 हिंदी में अगस्त 2021 से लाइफस्टाइल वर्टि... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
गर्मागर्म पनीर-बेसन चीला देखकर मुंह से निकलेगा वाह! तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग
और पढ़ें