वेज मोमोज़ रेसिपी (Veg Momo Recipe). Image - (Insta/@chandni_foodcorner)
वेज मोमोज़ रेसिपी (Veg Momo Recipe): वेज मोमोज का नाम सुनते ही कई लोगों के मुंह में पानी आने लगता है. इस विदेशी डिश को अब हमारे यहां भी काफी पसंद किया जाने लगा है. स्ट्रीट फूड के तौर पर नॉनवेज और वेज दोनों ही तरह के मोमोज मिलते हैं. आजकल घरों में भी मोमोज बनाकर खाए जाने लगे हैं. आमतौर पर मोमोज बनाने के लिए मैदे का प्रयोग किया जाता है. मैदा खाने में स्वादिष्ट तो लगता है लेकिन स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक नहीं होता है. ऐसे में आज हम आपको सूजी से बनने वाले वेज मोमोज बनाने की आसान रेसिपी बताएंगे. वेज मोमोज को आप दिन में किसी भी वक्त बनाकर खा सकते हैं.
वेज मोमोज़ बड़ों के साथ ही अब बच्चों के बीच भी काफी लोकप्रिय हो चुके हैं. आज हम आपके साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के यूजर अकाउंट (@chandni_foodcorner) से शेयर की गई वेज मोमोज की रेसिपी बताएंगे. इस वीडियो रेसिपी की मदद से आप बिना मैदे और स्टीमर के टेस्टी वेज मोमोज तैयार कर सकते हैं.
View this post on Instagram
वेज मोमोज बनाने का तरीका
वेज मोमोज बनाने के लिए आप वीडियो रेसिपी का सहारा ले सकते हैं. इस वीडियो रेसिपी की मदद से आसानी से घर में टेस्टी एंड हेल्दी वेज मोमोज को बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं वेज मोमोज बनाने की सिंपल विधि:
– 1 कप सूजी और 1 छोटी चम्मच नमक को ब्लेंडर में डालें और उन्हें अच्छी तरह से पीसकर उनका समूद पाउडर तैयार कर लें.
– अब पिसी हुई सूजी को एक बाउल में डाल दें और थोड़ा-थोड़ा कर पानी डालते हुए नमर आटा गूंथ लें. इसके बाद आटे के ऊपर थोड़ा सा तेल लगाकर उसे ढककर 20 से 30 मिनट के लिए अलग रख दें.
– अब स्टफिंग तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करें. इसके लिए एक कड़ाही में 1 टेबलस्पून तेल डालकर गर्म करें. इसके बाद 1 टी स्पून कद्दूकस, 1 टेबल स्पून लहसुन और 1 टेबलस्पून कटी हरी मिर्च डालें और तेज फ्लेम पर इन्हें भून लें.
इसे भी पढ़ें: साबूदाना से बनाएं टेस्टी रिंग्स, दिन के लिए हैं परफेक्ट स्नैक्स, शाम की चाय के साथ भी उठा सकते हैं लुत्फ
– कुछ देर तक भूनने के बाद इस मिश्रण में आधा कप कटी हुई गाजर, 1 कप गोभी और 1 कप बारीक कटी प्याज डालें और सभी को अच्छे से मिक्स कर तेज आंच पर भूनें.
– अब इसमें 1 टी स्पून काली मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर मिला दें. कुछ देर भूनने के बाद स्टफिंग को अलग रख दें.
– अब एक कड़ाही में पानी डालकर उसे गर्म करें. कड़ाही के ऊपर छलनी रख दें और उसे तेल से चिकना कर लें.
इसे भी पढ़ें: दिन की ‘तीखी’ शुरुआत करना हो तो बनाएं मिर्ची वड़ा, मिनटों में हो जाएगा तैयार, देखें वीडियो रेसिपी
– अब आटे का थोड़ा सा हिस्सा लें और उसे बेल लें. अब चम्मच की मदद से उसके बीच में स्टफिंग रख दें और बंद कर सील कर दें. इसके बाद मोमो के किनारों को एक साथ चिपका दें.
– मोमोज तैयार करने के बाद इन्हें छलनी पर रखें और 10 से 15 मिनट तक स्टीम करें. टेस्टी और हेल्दी मोमोज बनकर तैयार हो चुके हैं. इन्हें चटनी या टमाटर सॉस के साथ सर्व करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle