होम /न्यूज /जीवन शैली /हर रोज सादा खाना खाकर हो हैं बोर, बनाएं स्वाद से भरा मसाला पराठा, 10 मिनट में होगा तैयार
दही के साथ सर्व करके आप मसाला पराठा को डबल टेस्टी बना सकते हैं-Image-Canva

दही के साथ सर्व करके आप मसाला पराठा को डबल टेस्टी बना सकते हैं-Image-Canva

हर रोज सादा खाना खाकर हो हैं बोर, बनाएं स्वाद से भरा मसाला पराठा, 10 मिनट में होगा तैयार

4/5
NaN min.
  • प्रेप टाइम10 min min
  • कुकिंग टाइम 10 min min
  • सर्विंग2 लोग
  • कैलोरीज़77

    हाइलाइट्स

    स्टफ पराठों की तुलना में मसाला पराठा बनाना काफी आसान होता है.
    सब्जी या चटनी के साथ मसाला पराठा सर्व करना बेस्ट ऑप्शन होता है.

    Masala Paratha Recipe: रोजमर्रा की डाइट में लोग अमूमन दाल, चावल, सब्जी और रोटी खाना पसंद करते हैं. हालांकि हर दिन एक जैसा खाना खाने से ज्यादातर लोग बोर भी हो जाते हैं. जिसके चलते कई लोग कुछ नया ट्राई करने पर विचार करते हैं. ऐसे में अगर आपका भी रोज सब्जी-रोटी खाने का मन नहीं करता है तो कुछ आसान रेसिपी (Masala paratha recipe) फॉलो करके आप मिनटों में स्वादिष्ट मसाला पराठा तैयार कर सकते हैं.

    बेशक डेली डाइट में सादे खाने का सेवन काफी हेल्दी होता है. मगर कई बार लोगों का कुछ चटपटा खाने का भी मन करने लगता है. ऐसे में नाश्ते के दौरान कई लोग आलू का पराठा, गोभी का पराठा और यहां तक कि मटर और पनीर के पराठों का भी सेवन करते हैं. मगर मसाला पराठा बनाना इन सभी रेसिपी से काफी इजी होता है. ऐसे में मसाला पराठा टेस्ट करना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. खासकर दही के साथ पराठे का स्वाद दोगुना हो जाता है. तो आइए जानते हैं मसाला पराठा बनाने की आसान रेसिपी के बारे में.

    मसाला पराठे की सामग्री
    मसाला पराठा बनाने के लिए आपको सिर्फ नमक, हल्दी पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, जीरा पाउडर, गर्म मसाला पाउडर, अजवाइन, धनिया पाउडर, कलौंजी और घी की जरूरत पड़ेगी. इन सभी मसालों की मदद से आप मिनटों में चटपटा और स्वादिष्ट पराठा तैयार कर सकेंगे.

    ये भी पढ़ें: VIDEO: ठंड में खाने का ज़ायका बढ़ा देगी ये खट्टी तीखी अमरूद की चटनी, कभी भी बना लें, आसान है रेसिपी

    मसाला पराठा बनाने की विधि
    मसाला पराठा बनाने के लिए सबसे पहले आटे की लोई बना लें. अब इस लोई को हल्का सा बेल कर फैला लें, इसके बाद लोई पर घी लगाएं. फिर इसमें आवश्यकता के अनुसार नमक, हल्दी पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला पाउडर और अजवाइन डाल दें. अब इन सभी चीजों को लोई पर अच्छी तरह से फैलाएं. इसके बाद लोई को लपेट कर बंद कर दें. अब लोई के ऊपर थोड़ा सा बारीक कटा हुआ हरा धनिया और अजवाइन छिड़क दें. फिर लोई को रोल करके अच्छी तरह से बेलें और तवे पर डालकर घी लगाते हुए सेंक लें. बस आपका मसाला पराठा तैयार हो जाएगा.

    ये भी पढ़ें: पुदीना पानी के साथ चटपटे गोलगप्पे का लें मज़ा, सिंपल रेसिपी से बनाएं, बाज़ार जैसा मिलेगा झन्नाटेदार स्वाद

    मसाला पराठा सर्व करने के टिप्स
    चटपट स्वाद होने के कारण मसाला पराठा सादा खाने में भी बेहद टेस्टी लगता है. मगर मसाला पराठे के टेस्ट को दोगुना करने के लिए आप इसे दही के साथ सर्व कर सकते हैं. वहीं सब्जी और चटनी के साथ भी मसाला पराठा का सेवन बेस्ट हो सकता है.

    Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें