मखाने की खीर
मखाना खीर रेसिपी (Makhana Kheer Recipe): हिंदू पंचांग के अनुसार मोहिनी एकादशी का व्रत (Mohini Ekadashi Vrat) इस साल 12 मई को पड़ रहा है. इस दिन विष्णु भगवान के मोहिनी अवतार की पूजा की जाती है. एकादशी पर भक्त चावल का सेवन नहीं करते. कई लोग इस दिन अन्न ग्रहण नहीं करते हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि उपवास के दौरान क्या खाया जा सकता है या किस चीज का भोग लगाया जा सकता है तो आप मखाने की खीर बनाएं और भोग की थाल में सजाएं. इसे बहुत आसानी से बनाया जा सकता है. इसे वो लोग भी बना सकते हैं जो अभी खाना बनाना सीख ही रहे हैं.
ये खीर बहुत पौष्टिक मानी जाती है. हांलाकि, व्रत के लिहाज से इसका सेवन करने से पहले आप पंडित से भी सलाह ले सकते हैं. आसानी से मखाने की खीर घर पर बनाने के लिए जानिए इसकी रेसिपी.
मखाना खीर बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
1 लीटर दूध
1 कप मखाने
2-3 चम्मच चीनी
4 बादाम बारीक कटे हुए
4 पिस्ता बारीक कटे हुए
4-5 काजू बारीक कटे हुए
आधा चम्मच हरी इलायची
यह भी पढ़ें- ‘सुपर फूड’ आम की दुनियाभर में 1400 से ज्यादा हैं वैराइटीज़, जानें इस फल से जुड़ी रोचक बातें
मखाना खीर बनाने का तरीका
मखाना खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक गहरा पैन लें. उसमें दूध डालें और धीमी आंच पर पकने दें. दूध में मखानों को डाल दें और पकने दें. मखाने जब नरम हो जाएं तब इसमें चीनी या बूरा डाल दें. इसे अच्छे से चलाएं और पकाएं. बीच-बीच में चलाते रहें. इसमें बारीक कटे काजू, पिस्ता और बादाम भी डाल दें. अब इसमें इलायची डालें और मिक्स कर दें.
यह भी पढ़ें- गर्मियों में खुशबूदार इलायची शरबत का उठाएं लुत्फ, शरीर में घोल देगा ठंडक
आप इसमें केसर भी डाल सकते हैं. इसमें ऊपर से बारीक कटा पिस्ता भी गार्निश करने के लिए डाला जा सकता है. इस खीर का श्रीहरि को भोग लगाएं और इसे गर्म सर्व करें. आप चाहें तो इसे ठंडा करने के लिए फ्रिज में रख सकते हैं और बाद में खा सकते हैं. दोनों की तरह से ये बहुत टेस्टी लगती है.
.
Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle, Mohini Ekadashi
PHOTOS: यूक्रेन में बांध टूटने से हाहाकार, पानी में समा गए 24 गांव, 42000 लोगों की जान आफत में!
PHOTOS: पता है? यहां मुसलमान की संख्या ज्यादा... लेकिन ज्वालामुखी की पूजा करते हैं हिंदू, चढ़ावा लेकर नाप लेते हैं पहाड़
World Top Polluted Cities 2022: दुनिया के टॉप 20 में से भारत के 15 शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित, जानें पहले नंबर पर कौन? पूरी लिस्ट