होम /न्यूज /जीवन शैली /Paneer Dahi Tikki Recipe: मेहमानों के लिए स्टार्टर्स में बनाएं पनीर दही टिक्की, सब पूछेंगे रेसिपी, Video देखें

Paneer Dahi Tikki Recipe: मेहमानों के लिए स्टार्टर्स में बनाएं पनीर दही टिक्की, सब पूछेंगे रेसिपी, Video देखें

पनीर दही टिक्की (Image-Instagram/diningwithdhoot)

पनीर दही टिक्की (Image-Instagram/diningwithdhoot)

पनीर दही टिक्की रेसिपी (Paneer Dahi Tikki Recipe): आप घर पर पनीर और दही से पनीर दही टिक्की बना सकते हैं. इसे बनाने में ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पनीर दही टिक्की बनाने के लिए हंग कर्ड का इस्तेमाल ही करें.
टिक्कियों को क्रिस्पी बनाने के लिए ब्रेड क्रम्ब्स डालें.

पनीर दही टिक्की रेसिपी (Paneer Dahi Tikki Recipe): जब भी किसी के घर मेहमान आते हैं तब खुशी से ज्यादा इस बात की टेंशन हो जाती है कि उनके लिए खाने में क्या खास बनाया जाए. कई बार कई लोगों के घर मेहमान अचानक ही आ जाते हैं, ऐसे में मुश्किल और भी बढ़ जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आपको स्ट्रेस लेने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है. आप मेहमानों के लिए बेहद आसान और टेस्टी डिश बना सकते हैं.

आप घर पर पनीर और दही से पनीर दही टिक्की बना सकते हैं. इसे बनाने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा और इसे खाने के बाद सब जमकर आपकी और इस डिश की तारीफ करेंगे. दरअसल, @diningwithdhoot यूजरनेम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रेसिपी वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें पनीर दही टिक्की बनाने की आसान रेसिपी बताई गई है. आइए, जानते हैं कि इसे बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी.

पनीर दही टिक्की बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • 150 ग्राम कद्दूकस किया हुआ पनीर
  • एक तिहाई कप बारीक कटी हुई गाजर
  • एक तिहाई कप बारीक कटे हुए प्याज
  • आधा कप हंग कर्ड
  • 2 बारीक कटी हरी मिर्च
  • 1 चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
  • 1 चम्मच बारीक कटी अदरक
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • एक चौथाई हल्दी
  • नमक
  • 1 चम्मच चाट मसाला
  • 1 कप ब्रेड क्रम्ब्स

यह भी पढ़ें- वीगन डाइट फॉलो करने वाले लोग क्या-क्या खा सकते हैं? यहां देखें लिस्ट

पनीर दही टिक्की बनाने का तरीका

पनीर दही टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को कद्दूकस कर लें. इसके बाद एक मिक्सिंग बाउल में पनीर, बारीक कटी गाजर, प्याज, दही, हरी मिर्च, हरा धनिया, अदरक, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, नमक, चाट मसाला और ब्रेड क्रम्ब्स डाल कर मिक्स कर लें. यहां देखें वीडियो

अच्छे से मिक्स करने के बाद मिश्रण की टिक्कियां बना लें. अब एक पैन या तवे पर तेल डालें और गर्म होने के बाद टिक्कियों को अच्छे से दोनों तरफ से सेक लें.

यह भी पढ़ें- स्वाद का सफ़रनामा: फूलगोभी को भारी-भरकम फूल मानकर लोग करते थे रिजेक्ट, पढ़ें विदेशी सब्जी की खासियत

इन्हें आप टमाटर या धनिये की चटनी के साथ सर्व करें. आप इसे केचअप के साथ भी खा सकते हैं.

Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें