पनीर दही टिक्की (Image-Instagram/diningwithdhoot)
पनीर दही टिक्की रेसिपी (Paneer Dahi Tikki Recipe): जब भी किसी के घर मेहमान आते हैं तब खुशी से ज्यादा इस बात की टेंशन हो जाती है कि उनके लिए खाने में क्या खास बनाया जाए. कई बार कई लोगों के घर मेहमान अचानक ही आ जाते हैं, ऐसे में मुश्किल और भी बढ़ जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आपको स्ट्रेस लेने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है. आप मेहमानों के लिए बेहद आसान और टेस्टी डिश बना सकते हैं.
आप घर पर पनीर और दही से पनीर दही टिक्की बना सकते हैं. इसे बनाने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा और इसे खाने के बाद सब जमकर आपकी और इस डिश की तारीफ करेंगे. दरअसल, @diningwithdhoot यूजरनेम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रेसिपी वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें पनीर दही टिक्की बनाने की आसान रेसिपी बताई गई है. आइए, जानते हैं कि इसे बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी.
यह भी पढ़ें- वीगन डाइट फॉलो करने वाले लोग क्या-क्या खा सकते हैं? यहां देखें लिस्ट
पनीर दही टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को कद्दूकस कर लें. इसके बाद एक मिक्सिंग बाउल में पनीर, बारीक कटी गाजर, प्याज, दही, हरी मिर्च, हरा धनिया, अदरक, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, नमक, चाट मसाला और ब्रेड क्रम्ब्स डाल कर मिक्स कर लें. यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
अच्छे से मिक्स करने के बाद मिश्रण की टिक्कियां बना लें. अब एक पैन या तवे पर तेल डालें और गर्म होने के बाद टिक्कियों को अच्छे से दोनों तरफ से सेक लें.
यह भी पढ़ें- स्वाद का सफ़रनामा: फूलगोभी को भारी-भरकम फूल मानकर लोग करते थे रिजेक्ट, पढ़ें विदेशी सब्जी की खासियत
इन्हें आप टमाटर या धनिये की चटनी के साथ सर्व करें. आप इसे केचअप के साथ भी खा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle