पोटैटो फ्रूट चाट बनाने की रेसिपी. Image-instagram/shecooks.healthy
Potato Fruit Chaat Recipe: नाश्ते में हर दिन ब्रेड अंडा, रोटी सब्जी, पोहा, सैंडविच आदि चीजें बनाने के लिए बिल्कुल भी समय नहीं रहता है. ऐसे में लोग बिना नाश्ता किए ही घर से अपने कामों के लिए निकल पड़ते हैं. जो लोग अकेले रहते हैं, उनके लिए नाश्ता बनाना काफी मुश्किल टास्क हो जाता है. ऐसे में वे बिना नाश्ता किए ही घर से निकल जाते हैं. हालांकि, हर दिन नाश्ता स्किप करना सेहत के लिए नुकसानदायक है. नाश्ता हेवी होना चाहिए. इसमें सभी तरह के न्यूट्रिएंट्स मौजूद होने से सेहत भी हेल्दी रहती है.
परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप नाश्ता ना बनाएं लेकिन 15 मिनट समय निकालकर एक हेल्दी ब्रेकफास्ट स्नैक तो बना ही सकते हैं. इस स्नैक से पेट तो भरेगा ही, पोषण भी भरपूर मिलेगा. इस ब्रेकफास्ट स्नैक का नाम है पोटैटो फ्रूट चाट. इसे आप ईवनिंग स्नैक के तौर पर भी खा सकते हैं. इसकी रेसिपी शेयर की गई है (@shecooks.healthy) नाम के इंस्टग्राम यूजर और फूड ब्लॉगर द्वारा. आइए जानते हैं, इन्होंने पोटैटो फ्रूट चाट बनाने के लिए क्या सामग्री और विधि बताई है.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: वीकेंड पर खाना है कुछ अलग, बनाएं चिली गार्लिक मैगी मैकरोनी, स्वाद इतना जबरदस्त कि बच्चे कहेंगे वॉन्ट मोर
पोटैटो फ्रूट चाट बनाने के लिए सामग्री
आलू- 2 छोटे उबले हुए
सेब-1/2
खरबूजा-1 कप कटा हुआ
केला- 1 चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ
6- अंगूर
अनार-1/4 कप (अमरूद भी ले सकते हैं)
सेंधा नमक-1/2 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- 1/3 छोटा चम्मच
अमचूर पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
इमली की चटनी- 2 बड़े चम्मच
नींबू का रस- 1/2 चम्मच
View this post on Instagram
पोपैटो फ्रूट चाट बनाने की विधि
सबसे पहले आलू को उबाल कर इसका छिलका हटा दें और फिर इसे चौकोर आकार में काट लें. अब आप केला छोड़कर सभी फलों को पानी से साफ कर लें. खरबूजा, सेब, केले को चौकोर टुकड़ों में कटा लें. अनार को छीलकर उसके दाने एक कटोरी में निकाल दें. अंगूर को भी बीच से आधा काट लें. अब सभी कटे हुए फलों को एक बाउल में डालें. अब आप इसमें सेंधा नमक, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, इमली की चटनी, नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. तैयार है हेल्दी ब्रेकफास्ट या ईवनिंग स्नैक पोटैटो फ्रूट चाट. यदि आप व्रत नहीं कर रहे हैं, तो आप अमचूर की जगह चाट मसाला, सूखा पुदानी पाउडर भी डाल सकते हैं.
Fruit Chaat Recipe: नाश्ते में बनाएं पोषण से भरपूर चटपटी फ्रूट चाट, ऐसे करें तैयार
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Food, Food Recipe, Instagram video, Lifestyle
1 दिन की कमाई लाखों में, पूरी दुनिया मानती है इनकी प्रतिभा का लोहा, अंग्रेज भी मुंह मांगी तनख्वाह देने को तैयार
दुनिया की 7 सबसे खूबसूरत क्रिकेटर, बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी देती हैं मात, लुक्स बना देते दीवाना
कौन है भोजपुरी की सबसे महंगी एक्ट्रेस? अक्षरा सिंह से लेकर रानी चटर्जी तक, एक फिल्म के लिए लेती हैं मोटी रकम